यह वर्शन सिर्फ़
Odoo ऑनलाइन पर ही उपलब्ध है
(देखें इसके साथ काम करने वाले वर्शन
).
सामान्य
नया यूआई डिज़ाइन
नया डिज़ाइन इस्तेमाल करने में आसान और दिखने में बेहतरीन है. इसका मुख्य लक्ष्य यूज़र को अच्छा अनुभव देना और ऐसा इंटरफ़ेस बनाना है जो आसानी से समझ आए.
एडवांस सर्च
अब आप नई एडवांस सर्च सुविधा का उपयोग करके, पहले से मौजूद सर्च को आसानी से बदल सकते हैं और अपनी ज़रूरत के हिसाब से कस्टम फिल्टर भी बना सकते हैं.
इंपोर्ट करते समय तारीख का फ़ॉर्मैट
जानकारी अपलोड करते समय, अपनी पसंद के अनुसार तारीख और समय का फ़ॉर्मेट इस्तेमाल करें.
डोमेन सेलेक्टर
डोमेन सेलेक्टर फ़ील्ड को बेहतर बनाया गया है और इसमें अब ज़्यादा साफ़ इंटरफ़ेस है, जिससे डेटा जल्दी डाला जा सकता है.
डोमेन सेलेक्टर में प्रॉपर्टी सपोर्ट
एडवांस्ड सर्च में अब 'प्रॉपर्टी फ़ील्ड' को भी सही ढंग से खोजा जा सकता है.
रिस्पॉन्सिबल फ़ील्ड
जब आप 'रिस्पॉन्सिबल' फ़ील्ड में किसी को असाइन करना चाहें, तो आपका नाम सबसे पहले दिखाया जाएगा, जिससे आप खुद को रिकॉर्ड तुरंत असाइन कर सकते हैं.
स्टैक्ड बार चार्ट
अब स्टैक्ड बार चार्ट में एक लाइन ग्राफ़ भी है, जो सभी ग्रुप के कुल योग को दिखाता है, जिससे रुझानों को समझना आसान हो गया है.
इनबॉक्स से अनफ़ॉलो करना
अपने ईमेल या Odoo इनबॉक्स में किसी बातचीत (थ्रेड) से खुद को अनफ़ॉलो करें.
अकाउंटिंग
Avalara जिओलॉजिकल और सेल्स टैक्स
Avalara नाम की एक सेवा है जो पतों को सही करती है. जब आप इस सेवा का उपयोग करते हैं, तो आपके ग्राहक या साथी (पार्टनर) के पते के साथ-साथ उसकी सटीक जगह (जैसे अक्षांश और देशांतर) की जानकारी भी अपने-आप भर जाती है. इस जगह की जानकारी का उपयोग करके यह पता लगाया जा सकता है कि उस जगह पर कितना सेल्स टैक्स लगना चाहिए.
डिफर्ड मैनेजमेंट
स्थगित प्रविष्टियों का मैनेजमेंट अब संपत्तियों से अलग कर दिया गया है. इसका मतलब है कि आप अब बिना किसी मॉडल को पहले से सेट किए ही, सीधे स्थगित राजस्व और खर्च बना सकते हैं.
इनवॉइस पर लोकल करेंसी में वैट दिखाएं
2010/45/EU निर्देश का पालन करने के लिए, विदेशी मुद्रा में बने ग्राहक इनवॉइस पर वैट की गणना अब स्थानीय मुद्रा में दिखाई जाएगी.
मैन्युअल तौर पर मिलान
मैन्युअल रीकन्सीलिएशन विजेट हटा दिया गया है. अब लाइनों का मिलान अपने-आप हो जाएगा, सिवाय तब जब किसी राइट-ऑफ एंट्री की ज़रूरत पड़े, जिस स्थिति में एक नया रीकन्सीलिएशन विज़ार्ड खुल जाएगा.
टैक्स टैक्सोनॉमी
सभी देशों के टैक्स अब अपने नाम में कोड का उपयोग करेंगे, जिससे Odoo फ़ॉर्म्स में उन्हें दिखाना और इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा. आप अब शॉर्टकट का उपयोग करके टैक्स कोड को खोज भी सकते हैं. इसके अलावा, एक नया 'टैक्स विवरण' फ़ील्ड जोड़ा गया है जिसमें टैक्स का पूरा और विस्तृत विवरण मिलेगा.
वेंडर बिल इंपोर्ट करना और परचेज ऑर्डर मैचिंग
जब आप Odoo द्वारा समर्थित इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइसिंग सिस्टम (जैसे UBL 3.0 इनवॉइस) से वेंडर बिल इंपोर्ट करते हैं, तो Odoo अब परचेज़ ऑर्डर की लाइनों का आंशिक मिलान करेगा और यूनिट की कीमत और प्रॉडक्ट के नाम के आधार पर मिलान होने वाली लाइनों के लिए बिल को अपने आप पूरा कर देगा. जो लाइनें मैच नहीं होंगी, उन्हें वेंडर बिल पर अलग से जोड़ा जाएगा.
VIES चेक
VIES चेक का परिणाम अब पार्टनर के रिकॉर्ड पर दिखेगा और ज़रूरत पड़ने पर इसे मैन्युअल रूप से बदला भी जा सकता है. ई-कॉमर्स के मामलों में, यह VIES चेक काफी सख्त हो सकता है, जिससे ग्राहक को ऐसा इनवॉइस मिलने में दिक्कत आ सकती है जिस पर 'रिवर्स चार्ज' (यानी, जहां खरीदार वैट का भुगतान करता है, विक्रेता नहीं) लागू होता है.
लोकलाइज़ेशन
अल्जीरिया
अकाउंटिंग में बेस को जोड़ा गया है, जो स्थानीय नियमों और करों के हिसाब से काम करता है. इसमें खातों की एक सूची, विभिन्न तरह के टैक्स, कंपनी की वित्तीय स्थिति, टैक्स रिपोर्ट, बैलेंस शीट, और कंपनी के मुनाफ़े और नुकसान का विवरण शामिल है.
चिली
अब पार्टनर फ़ॉर्म पर नए फ़ील्ड जोड़े गए हैं और ई-कॉमर्स में भी कुछ अतिरिक्त चरण शामिल किए गए हैं. ये बदलाव उपयोगकर्ताओं को SII (स्पेन की टैक्स एजेंसी) की ज़रूरतों के अनुसार ई-इनवॉइस और ई-बोलेटस (eBoletas) (इलेक्ट्रॉनिक बिल या टिकट) बनाने की सुविधा देंगे.
डोमनिक रिपब्लिक
लोकलाइज़ेशन को अपेडट किया गया है, फ़ाइनेंशियल और टैक्स रिपोर्ट को जोड़ा गया है.
एस्टोनिया
अकाउंटिंग में एक नया पैकेज जोड़ा गया है. इस पैकेज में एक देश के हिसाब से अकाउंटिंग के लिए ज़रूरी सभी मुख्य चीज़ें शामिल हैं: खातों का चार्ट, टैक्स, वित्तीय स्थितियाँ, बैलेंस शीट, लाभ और हानि की रिपोर्ट, टैक्स रिपोर्ट, और इंटरकंपनी सप्लाई रिपोर्ट. यह पैकेज सुनिश्चित करेगा कि सिस्टम उस देश के वित्तीय नियमों के अनुसार सही ढंग से काम करे.
हॉन्गकॉन्ग
इनवॉइस में एफ़पीएस क्यूआर कोड जोड़ें.
लातविया
अकाउंटिंग में बेस को जोड़ा गया है, जो स्थानीय नियमों और करों के हिसाब से काम करता है. इसमें खातों की एक सूची, विभिन्न तरह के टैक्स, कंपनी की वित्तीय स्थिति, वैट रिपोर्ट का विवरण शामिल है.
मैक्सिको
ई-कॉमर्स ऑर्डर प्रक्रिया में अब एक नया चरण जोड़ा गया है. यह चरण ग्राहकों को ई-इनवॉइस के लिए ज़रूरी जानकारी खुद से भरने की सुविधा देगा.
मोरक्को
अकाउंटिंग में बेस को जोड़ा गया है, जो स्थानीय नियमों और करों के हिसाब से काम करता है. इसमें खातों की एक सूची, विभिन्न तरह के टैक्स, कंपनी की वित्तीय स्थिति, और वित्तीय रिपोर्ट की जानकारी शामिल है.
पेरू
अब तीन नई वित्तीय रिपोर्टें जोड़ी गई हैं: सेल्स बुक, परचेज़ बुक और एक्सपोर्टेशन परचेज़ बुक. ये सभी रिपोर्टें SUNAT (पेरू की राष्ट्रीय कर एजेंसी) की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार की गई हैं.
स्पेन
अब Factura-e से भी ई-इनवॉइस बन सकेंगे और उन पर दस्तखत भी होंगे. TicketBAI ई-बिलिंग भी शुरू हो गई है.
अपॉइंटमेंट
कोई रिसोर्स बुक करें
टेेनिस कोर्ट, रेस्टोरेंट टेबल जैसी चीज़ों के लिए बुकिंग मैनेज करें.
डैशबोर्ड
साल से लेकर तारीख वाला फ़िल्टर
अब आप रिपोर्ट देखते समय 'इस साल की शुरुआत से अब तक' का डेटा चुन सकते हैं.
डिस्कस
इमोजी सेलेक्टर: हाल में इस्तेमाल किए गए
अब इमोजी ढूंढना आसान हो गया है! जो इमोजी आप सबसे ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं, वे 'बार-बार इस्तेमाल होने वाले' सेक्शन में तुरंत मिल जाएंगे.
नहीं पढ़े गए के तौर पर मार्क करें
उपयोगकर्ता, डिस्कस पर हुई अपनी बातचीतों और चैनलों में मैसेज को "नहीं पढ़ा गया" के रूप में मार्क कर सकते हैं, ताकि उन्हें बाद में प्रोसेस किया जा सके. मैसेज भेजने वाले को दिखेगा कि मैसेज डिलीवर हो गया है लेकिन इसे पढ़ा नहीं गया.
मैसेज पिन करने की सुविधा
पुराने और ज़रूरी मैसेज को तुरंत ऐक्सेस करने के लिए डिस्कस पर हुई अपनी बातचीतों में मैसेज को पिन करें. आपकी बातचीतों और चैनलों के हेडर से, पिन किए गए मैसेज वाला एक सेक्शन उपलब्ध होता है. आप वहां से पिन किए गए किसी खास मैसेज पर जा सकते हैं.
डिस्कस मीटिंग से हाथ खड़ा करने का विकल्प
मीटिंग में अब लोग बोलने के लिए हाथ उठा सकते हैं, ताकि बाकी लोगों को पता चल जाए कि उन्हें कुछ कहना है.
दस्तावेज़
बैच में अपलोड करने की सुविधा
जब आप एक साथ कई फाइलें अपलोड करेंगे, तो सिर्फ़ अमान्य फाइलें ही रिजेक्ट होंगी. बाकी सब अपलोड हो जाएंगी.
दस्तावेज़ के लिए अनुरोध
दस्तावेज़ का अनुरोध करने की सुविधा अब बेहतर हो गई है. इसमें कामों को सही से मैनेज किया जाएगा और याद दिलाने वाले ईमेल भी भेजे जाएंगे.
एक से ज़्यादा पेजों के लिए थंबनेल
अब दस्तावेज़ के थंबनेल को देखकर ही पता चल जाएगा कि उसमें कितने पेज हैं.
प्रॉडक्ट के हिसाब से खोजें
प्रॉडक्ट के हिसाब से दस्तावेज़ को खोजें और उनके समूह में रखें.
ईमेल की गई फाइलों पर कॉन्टैक्ट सेट करें
अगर अज्ञात ईमेल से फ़ाइल भेजी जाती है, तो अब वही ईमेल आईडी उस फ़ाइल का कॉन्टैक्ट बन जाती है.
कन्वर्ज़न के बाद एक्सेल फ़ाइलें हटाएं
एक्सेल फ़ाइल को स्प्रेडशीट में बदलने के बाद, उपयोगकर्ता यह तय कर सकते हैं कि वो फ़ाइल रखें या डिलीट कर दें.
ई-कॉमर्स
वेबसाइट के लिए 'प्रॉडक्ट की कीमतें दिखाएं' सेट करें
"प्रॉडक्ट की कीमतें दिखाएं" नाम की सेटिंग की मदद से, अब आप हर वेबसाइट के लिए प्रॉडक्ट की कीमतें कैसे दिखें, यह अलग से सेट कर सकते हैं. और आप ग्राहकों के लिए अलग ऑनलाइन दुकान और कारोबारियों के लिए अलग ऑनलाइन दुकान बना सकते हैं.
उपलब्ध कूपन दिखाएं
ग्राहक को मिले डिस्काउंट कोड अब चेकआउट के आखिरी स्टेप में अपने-आप दिख जाएंगे और उन्हें एक क्लिक से इस्तेमाल किया जा सकेगा.
ई-लर्निंग
नामांकन और न्योता
अब नामांकन और न्योता देने की प्रक्रियाएं पहले से बेहतर हो गई हैं: या तो उन्हें खुद जुड़ने के लिए बुलाएं या उन्हें सीधे जोड़ दें.
ज़रूरी कोर्स
पहले जो कोर्स करने ज़रूरी हैं, उन्हें चुनकर सेट करें.
कोर्स फिर से शुरू करें
अगर कोई व्यक्ति किसी कोर्स को छोड़कर वापस आता है, तो वह उसे वहीं से दोबारा शुरू कर सकता है जहां से उसने छोड़ा था. ऐसा इसलिए संभव है, क्योंकि अब जब कोई उपस्थित व्यक्ति कोर्स छोड़ता है, तो उसका रिकॉर्ड मिटाया नहीं जाता, बल्कि उसे संग्रहीत कर दिया जाता है.
कर्मचारी
एम्प्लॉय विजेट
अब जहां भी किसी कर्मचारी का नाम होगा, वहां उसकी फ़ोटो यानी अवतार भी दिखेगी.
हस्ताक्षर का अनुरोध
आप चुन सकते हैं कि कर्मचारी के कंपनी वाले या निजी ईमेल पर हस्ताक्षर के लिए अनुरोध भेजना है.
इवेंट
रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म में बदलाव करने की सुविधा
अब आप इवेंट रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म पर अपनी पसंद के सवाल डाल सकते हैं.
एक्सपेंस
पाइपलाइन के स्टेटस में सुधार
खर्चों की रिपोर्ट बनाने और भेजने का तरीका अब आसान हो गया है. 'जमा करना' और 'रिपोर्ट करना' जैसे शब्दों का मतलब साफ कर दिया गया है और डैशबोर्ड पर नए टिप्स भी जोड़े गए हैं, ताकि सब कुछ आसानी से समझ में आ सके.
फ़्लीट
मॉडल या ब्रैंड के हिसाब से खोजें
अब किसी गाड़ी को उसके मॉडल या ब्रैंड के हिसाब से खोजा जा सकता है.
इन्वेंट्री
ऑटोबैच
ऑटोबैच अब सिर्फ़ उन्हीं कामों को एक साथ करेगा जो पूरी तरह से तैयार हैं.
फोरकास्ट रिपोर्ट रिज़र्वेशन
अब जब आप पूर्वानुमान (फारकॉस्ट) रिपोर्ट से सामान को आरक्षित या अनारक्षित करेंगे, तो उसका असर सिर्फ चुने हुए सामान पर पड़ेगा, पूरे काम पर नहीं.
इंकोटर्म (सामान भेजने के नियम)
अब डिलीवरी स्लिप पर 'इंकोटर्म' (सामान भेजने के नियम) और जगह की जानकारी भी होगी.
लॉट एक्सपायरी और कई सामानों की एंट्री
अब रसीदों पर बहुत सारे लॉट और सीरियल नंबर एक साथ दर्ज करने का तरीका बेहतर हो गया है. इस नए अपडेट से, जब आप कई लॉट/सीरियल नंबर एक साथ पेस्ट करते हैं, तो आप उनकी 'समाप्ति तिथि' और 'मात्रा' भी साथ में डाल सकते हैं. इससे डेटा को बहुत तेज़ी से और कुशलता से दर्ज किया जा सकता है, क्योंकि आपको हर लॉट या सीरियल नंबर के लिए अलग से समाप्ति तिथि और मात्रा दर्ज नहीं करनी पड़ेगी.
हटाने से जुड़ी नई स्ट्रैटेजी: लीस्ट पैकेज
अब एक नई सुविधा 'सबसे कम पैकेज' है जो यह सुनिश्चित करती है कि अगर कोई सामान एक बड़े पैक में उपलब्ध है, तो उसे दो छोटे पैक्स में आरक्षित न किया जाए, ताकि पैकेजिंग कम हो और काम आसान हो.
रीयल-टाइम में इन्वेंट्री वैल्युएशन
अब आप अकाउंटिंग ऐप में पहले से ही तय कर सकते हैं कि कौन से खाते अपने आप चुने जाएंगे. एक नया खाता 'प्रॉडक्शन की लागत' (सामान बनाने का खर्च) भी आया है, जिससे यह पता चलेगा कि सामान बनाने में कितना खर्च हुआ और कर्मचारियों पर कितना पैसा लगा, यह सब अलग-अलग दिखेगा.
रिसेप्शन रिपोर्ट बारकोड
अब 'रिसेप्शन रिपोर्ट' में अगले चरण के लिए एक बारकोड शामिल किया जाएगा. जैसे, अगला कदम 'पिक' (सामान उठाना) से 'पैक' (सामान पैक करना) है, तो उस चरण के लिए एक बारकोड दिया जाएगा. इस बारकोड का उपयोग बारकोड स्कैनर के साथ किया जा सकता है, जिससे वर्कफ़्लो में सामान को एक चरण से दूसरे चरण में ले जाना बहुत तेज़ और कुशल हो जाएगा.
बिलकुल नए तरह की पिकिंग सुविधा
अब सामान को भेजने के 'प्लान' या 'तुरंत' वाले तरीके का फ़र्क़ खत्म हो गया है. कोई भी नया सामान भेजना हो तो वह सीधा 'तैयार' मोड में होगा और अगर बाद में भेजना है, तो उसे 'ड्राफ्ट' में डाल सकते हैं. साथ ही, अब सामान भेजते समय सीधे मौजूदा स्टॉक से चुन सकते हैं.
नॉलेज
पोर्टल यूज़र के साथ साथ मिलकर काम करें
अब पोर्टल पर जिन लोगों को अनुमति मिली होगी वे लोग आर्टिकल को एक साथ मिलकर बदल सकते हैं.
साथ मिलकर काम करने वाला मोड
अब आप दूसरे लोगों के साथ मिलकर जानकारी वाले लेख लिख सकते हैं.
इनवॉइट पर कमेंट
आर्टिकल शेयर करते समय मैसेज जोड़ा जा सकता है.
जुड़ा हुआ गैंट व्यू
अब आप आर्टिकल में सीधे गैंट चार्ट डाल सकते हैं, ताकि प्रोजेक्ट को और बेहतर तरीके से समझा जा सके.
आइटम कानबान व्यू: स्टेज
अब आप अपने नॉलेज आइटम के 'कानबान बोर्ड' में नए चरण बना और बदल सकते हैं.
टेंप्लेट लोड करना
अपना काम जल्दी शुरू करने के लिए आप पहले से बने-बनाए कई टेम्पलेट्स में से कोई भी चुन सकते हैं.
मोबाइल नेविगेशन
मोबाइल पर, अब आपको एक बर्गर मेन्यू आइकन मिलेगा, जिससे आप आसानी से ऐप या वेबसाइट में कहीं भी जा सकते हैं. शानदार!
अपनी पसंद से बनाए गए ग्रुप और फ़िल्टर को सेव करें
अब आप अपने बनाए हुए फ़िल्टर और ग्रुप को उन व्यू पर सेव कर सकते हैं जो कहीं और दिखाए गए हैं और उन्हें हमेशा के लिए वैसे ही दिखने के लिए सेट भी कर सकते हैं.
ऑनलाइन पेमेंट
डेमो प्रोवाइडर: आंशिक तौर पर पैसे लेना
डेमो प्रोवाइडर में अब यह सुविधा मिलती है कि वह पूरे भुगतान की बजाय उसका कुछ हिस्सा ही ले सके.
पेरोल
कॉन्ट्रैक्ट इतिहास को हटा दिया गया
कॉन्ट्रैक्ट इतिहास वाला व्यू हटा दिया गया है और अब उसकी जगह एक साधारण लिस्ट व्यू डाल दिया गया है, जिसे कर्मचारी के फ़ॉर्म से देख सकते हैं.
स्थिति के हिसाब से फ़ायदे
अब कुछ फ़ायदे आपको तभी मिलेंगे जब आप कोई और खास फ़ायदा चुनेंगे. उदाहरण के लिए, आपको 'फ्यूल कार्ड' तभी मिलेगा, जब आप 'कंपनी की कार' का विकल्प चुनेंगे. अगर आप कंपनी की कार नहीं लेते हैं, तो आपको फ्यूल कार्ड का फायदा नहीं दिखेगा या नहीं मिलेगा.
प्लानिंग
ओपन शिफ़्ट के लिए ऑटो प्लान
सिस्टम अब खुद ही खाली शिफ्टें सही कर्मचारियों को दे देगा, यह देखकर कि वे कितना काम करते हैं, क्या काम करते हैं, कब फ्री हैं और कब छुट्टी पर हैं.
पॉइंट ऑफ़ सेल
रिवॉर्ड और कूपन को दिखाएं
अब कैशियर और वेटर देख पाएंगे कि ऑर्डर पर जो इनाम या कूपन लगा है, वह कहां से आया है. इससे उन्हें पता चलेगा कि हर ऑर्डर पर कौन सा इनाम इस्तेमाल हुआ.
रेस्टोरेंट में फ़्लोर मैप
बार और रेस्टोरेंट के लिए 'फ्लोर और टेबल मैप' वाली सेटिंग अब अपने आप चालू रहेगी, इसे अब चालू करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
सभी के लिए प्रिपरेशन टूल्स
खाना बनाने के ऑर्डर दिखाने वाली स्क्रीन और प्रिंटर, अब सिर्फ़ रेस्टोरेंट के अंदर नहीं, बाहर भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
क्यूआर कोड स्कैन करके मेन्यू पाने की सुविधा
ग्राहक अब एक क्यूआर कोड स्कैन करके अपने फ़ोन पर मेन्यू देख सकते हैं.
सेल्स
कैटलॉग से प्रॉडक्ट जोड़ें
अब आप 'कैटलॉग व्यू' का इस्तेमाल करके प्रॉडक्ट्स को बहुत जल्दी और आसानी से जोड़ कर सकते हैं.
आंशिक पेमेंट
अब थोड़ी-थोड़ी पेमेंट करने की प्रक्रिया आसान हो गई है: पेमेंट लिंक बनाना आसान हो गया है और जब ग्राहक थोड़ी-थोड़ी पेमेंट करके पूरा पैसा दे देते हैं, तो उनका कोटेशन अपने आप पक्का हो जाता है.
ग्राहकों के लिए आंकड़ों वाला बटन
ग्राहक की फ़ॉर्म व्यू वाली स्क्रीन पर अब एक बटन मिलेगा, जिसे दबाकर आप उसके सारे लॉयल्टी कार्ड देख सकते हैं.
साइन करें
ईमेल रिमाइंडर
अब आप उन लोगों के लिए अपने-आप भेजे जाना वाला ईमेल रिमाइंडर सेट कर सकते हैं जिन्होंने तय समय के बाद भी दस्तावेज़ पर साइन नहीं किए हैं.
एक्सपायरी की तारीख
अब आप अपने खास ऑफ़र (जैसे डिस्काउंट) के लिए साइन करने की एक आखिरी तारीख सेट कर सकते हैं. इसके बाद, कोई उस पर साइन नहीं कर पाएगा.
स्प्रेडशीट
बॉर्डर स्टाइल
अलग-अलग बॉर्डर स्टाइल का इस्तेमाल करें
चार्ट डेटा सीरीज़ की हेडर लाइन
अब आप चार्ट बनाते समय आसानी से चुन सकते हैं कि ऊपर वाली हेडर लाइन को डेटा में शामिल करना है या नहीं.
कीबोर्ड के लिए ज़रूरी शॉर्टकट
अब बहुत सारे नए कीबोर्ड शॉर्टकट आ गए हैं, जिनसे ऐप को इस्तेमाल करना और भी आसान हो गया है.
स्प्रेडशीट शेयर करें
आप अपनी स्प्रेडशीट को अपनी कंपनी के अंदर के लोगों और बाहर के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. बाहरी उपयोगकर्ता सिर्फ़ देख, कॉपी और डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि अंदर वाले अगर परमिशन हो, तो बदलाव भी कर सकते हैं.
स्नैप से लेकर अलाइन तक
अब आप 'स्नैप-टू-अलाइन' सुविधा से अपनी स्प्रेडशीट में इमेज, बॉक्सों या चार्ट को आसानी से एक सीधी लाइन में रख सकते हैं, वे अपने आप सही जगह पर चिपक जाएंगे.
टेक्स्ट को कॉलम में बांटें
आप एक सेल में लिखे टेक्स्ट को कई अलग-अलग सेल में बांटने के लिए 'स्प्लिट टेक्स्ट टू कॉलम' नाम की सुविधा या 'SPLIT' नाम के फ़ंक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इंपोर्ट या एक्सपोर्ट करने पर टेक्स्ट का वर्टिकल अलाइनमेंट
जब आप स्प्रेडशीट फ़ाइल इंपोर्ट या एक्सपोर्ट करते हैं, तो सेल के अंदर अक्षरों का ऊपर-नीचे का अलाइनमेंट वैसा ही रहेगा जैसा था.
इंपोर्ट या एक्सपोर्ट करते समय टेक्स्ट रैपिंग
जब आप स्प्रेडशीट फ़ाइल इंपोर्ट या एक्सपोर्ट करते हैं, तो सेल के अंदर टेक्स्ट का अपने-आप अगली लाइन में जाना (टेक्स्ट रैपिंग) वैसा ही रहेगा जैसा था.
सब्सक्रिप्शन
स्टोरेबल प्रॉडक्ट सपोर्ट
अब आप सब्सक्रिप्शन में ऐसे प्रॉडक्ट भी शामिल कर सकते हैं जिन्हें दुकान में रखा जाता है, जैसे कि हर महीने किसी सामान की डिलीवरी वाली सब्सक्रिप्शन.
सर्वे
फ़ॉर्म व्यू को आसान बनाना
अब आप जब कोई सर्वे बनाएंगे, तो आपको कई अलग-अलग तरह के सर्वे चुनने को मिलेंगे. हर तरह के सर्वे में पहले से ही कुछ खास सेटिंग्स होंगी जो उसके लिए सबसे सही होंगी.
स्टूडियो से अपनी ज़रूरत के हिसाब से सर्टिफ़िकेट बनाएं
अब आप 'स्टूडियो' की मदद से सर्वे के सर्टिफ़िकेट वाली रिपोर्ट को अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं, जैसे उसका डिज़ाइन या उसमें दिखने वाली जानकारी.
प्रज़ेटर टूलटिप
जो लोग लाइव क्विज़ या सेशन करवाते हैं, उन्हें 'अगले' बटन पर एक छोटा सा निशान दिखेगा. यह निशान उन्हें पहले ही बता देगा कि अगला पेज क्या दिखाएगा, जैसे रिजल्ट या लीडरबोर्ड.
सही जवाबों के साथ सवाल
अब जब सर्वे का रिजल्ट ग्राफ़ दिखेगा, तो उसमें वे सवाल नहीं दिखाए जाएंगे जिनके कोई सही जवाब नहीं होते हैं. इससे ग्राफ़ ज़्यादा साफ दिखेगा.
टाइम ऑफ़
फ्रांस: पार्ट-टाइम इम्प्लॉय टाइम ऑफ़
अब फ्रांस में, जो कर्मचारी पूरे दिन काम नहीं करते (पार्ट-टाइम), उनकी छुट्टियों के आवेदन को फ्रांस के खास कानूनों के हिसाब से संभाला जा सकता है.
टू-डू
नोट्स को अलविदा, टू-डू को नमस्ते!
'नोट्स' वाला ऐप अब 'टू-डू' में बदल गया है. इसका मतलब है कि अब आप अपने छोटे-मोटे नोट्स को सीधे प्रोजेक्ट के कामों से जोड़ सकते हैं और उन्हें ऐसे काम में बदल सकते हैं जिन पर सचमुच कार्रवाई की जा सके.
वेबसाइट
फ़ॉर्म में एक साथ कई फ़ाइले अपलोड करने की सुविधा
वेबसाइट फ़ॉर्म भरते समय एक साथ कई सारी फ़ाइलों को अपलोड किया जा सकता है.