
हर खास मौके पर नज़र रखें
एक नज़र में आपकी पूरी पाइपलाइन की जानकारी.
सभी खास आंकड़े एक सूची के तौर पर दिखते हैं. इसमें सभी ज़रूरी जानकारी शामिल होती है. हर स्टेज में अनुमानित रेवेन्यू की खास जानकारी दिखती है.
आसानी से मैनेज करने की सुविधा
कानबान व्यू की मदद से हर डेटा को अलग-अलग स्टेज में मैनेज किया जा सकता है. किसी एक स्टेज से दूसरे स्टेज में जाने के लिए एक कॉलम में से कार्ड को खींचकर दूसरे कॉलम में छोड़ा जा सकता है.
किसी भी फ़ॉलो-अप का अपडेट लेना न चूकें
कॉल हो या कोई मीटिंग, मेल करना हो या फिर कोटेशन भेजना हो, हर काम के लिए शेड्यूल करने की सुविधा पाएं. Odoo आपकी सेल्स के डेटा के हिसाब से अगली गतिविधि के लिए ऑटोमैटिक प्लानिंग कर देगा.
आसान कम्यूनिकेशन
वह भी बिना किसी रुकावट के
किसी भी प्रॉडक्ट या सॉफ़्टवेयर की बिक्री के लिए ग्राहक से कम्यूनिकेशन करना काफ़ी अहम होता है. आने वाले ईमेल अपने-आप आपकी ज़रूरी गतिविधियों में जोड़ दिए जाते हैं. आपकी टीम के साथ-साथ ग्राहकों की संपर्क जानकारी सब कुछ एक ही जगह पर मिल जाती है. इसका फ़ायदा यह होता है कि सभी को एक साथ पूरी जानकारी मिल जाती है.

ये सभी सुविधाएं मिलेंगी:
ईमेल
लाइव चैट
एसएमएस
VoIP
सिर्फ़ दो क्लिक में
दिलचस्प कोटेशन
यूज़र-फ्रेंडली इंटरफ़ेस की मदद से तुरंत एकदम प्रोफ़ेशनल कोटेशन बनाएं. कैटलॉग में से अपना प्रॉडक्ट चुनें और सारा काम Odoo पर छोड़ दें.


रिपोर्ट से डेटा हासिल करके कमाएं पैसा
सही फ़ैसले हमेशा सटीक और रीयल-टाइम डेटा पर लिए जाते हैं. पहले से ही रेवेन्यू का अनुमान, टीम पर्फ़ामेंस की एनालिसिस, और कस्टम डैशबोर्ड की मदद से अपने सेल्स के बारे में अच्छी तरह से समझें.

ऐसी सुविधाएं
जो बनी हैं खास आपके लिए.
ऑटोमेशन चालू करने की सुविधा
लीड जनरेट, टीम असाइनमेंट, एक्टिविटी शेड्यूल करने जैसी सुविधाएं पाएं. साथ ही, जो सबसे ज़रूरी है, उस पर फ़ोकस करें.
मैन्युअल एंट्री को करें बॉय-बॉय
बस कुछ ही क्लिक में कोटेशन भेजें, ड्रैग एंड ड्रॉप के ज़रिए अपनी पाइनलाइन में चीज़ों को मैनेज करें और इसी तरह की ढेर सारी सुविधाएं पाएं.
एआई लीड स्कोरिंग
बहुत ज़्यादा लीड होने की वजह से परेशानी हो रही है? हमारा एआई लीड को स्कोर करता है, ताकि आप हमेशा सही प्राथमिकताओं पर फ़ोकस कर सकें.
लीड को मैनेज करने की सुविधा
लीड तैयार करने से लेकर उन्हें हासिल करना, इंपोर्ट करना, लीड की नर्चरिंग, लीड को स्कोर करने जैसे कई काम आसानी से किए जा सकते हैं. अपनी लीड से जुड़े सभी पहलुओं को एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर मैनेज करें.
1.2 करोड़ उपयोगकर्ताओं के परिवार का हिस्सा बनें
जिन्होंने Odoo के ज़रिए अपने कारोबार में तरक्की कीहमने Odoo को इसलिए चुना, क्योंकि हमारे बिज़नेस के लिहाज़ से यह बहुत फ़्लेक्सिबल था और सिलसिलेवार तरीकों एक बार में एक कंपनी की हर संभव मदद करता था. हमें मालूम था कि हमारे पास तरक्की करने के लिए एक ऐसा टूल है जो आने वाले समय में हमारी ज़रुरतों के हिसाब से काम करेगा.

Noé Nature Group के सीओओ

अपने बिज़नेस
को ले जाएं नई ऊंचाइयों पर
अभी शुरू करें - बिल्कुल मुफ़्त
तुरंत ऐक्सेस पाएं