Skip to Content
मेन्यू

Odoo बनाम TallyPrime

छोटे और मध्यम आकार की कंपनियों में इस्तेमाल किए जाने वाले दो दिग्गज़ अकाउंटिंग सॉफ़्टवेयर की पूरी तुलना.

सुविधाओं के बारे में जानने के लिए स्क्रोल करें

भूमिका

आज, अकाउंटिंग का मतलब सिर्फ़ डेटा एंट्री, लेजर, बहीखाता और संख्याओं को जोड़ना-घटाना ही नहीं है. यह समय के साथ बदल रहा है और बिज़नेस की ज़रूरतों को पूरा कर रहा है। टेक्नोलॉजी के विकास, ऑटोमेशन, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, आरपीए, मशीन लर्निंग और एनालिटिकल प्रोसेसिंग की वजह से अकाउंटिंग इंडस्ट्री में बहुत बड़े बदलाव हो रहे हैं. इससे बिज़नेस और इंडस्ट्री डिजिटल रूप से बदल रहे हैं.

आजकल अकाउंटिंग विभाग ईआरपी सिस्टम का इस्तेमाल करने लगे हैं. इससे आप अपने अकाउंटिंग सॉफ़्टवेयर को वित्तीय डेटा और बिज़नेस के अन्य घटकों जैसे इन्वेंटरी, सेल्स, मैन्युफ़ैक्चरिंग वगैरह के साथ इंटिग्रेट कर सकते हैं.

इस बात की उम्मीद है कि आने वाले समय में अकाउंटिंग सॉफ़्टवेयर की बहुत मांग होगी. अकाउंटिंग सॉफ़्टवेयर को आप अपने कंप्यूटर पर भी इंस्टॉल कर सकते हैं या क्लाउड सर्विस की सेवा लेकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

सुविधाओं के बीच तुलना

इस आर्टिकल में हमने भारतीय मार्केट के दो बड़े सॉफ़्टवेयर की तुलना की है: TallyPrime 3.0 और Odoo 17. तुलना करने के लिए हमने इन 9 मुख्य कैटगरी को शामिल किया है: सामान्य अकाउंटिंग, अकाउंट रिसीवबल, अकाउंट पैअबल, बैंक और कैश, विविध परिचालन, दस्तावेज़ मैनेजमेंट, एनालिटिक अकाउंटिंग/लागत सेंटर, अतिरिक्त और रिपोर्टिंग.

इन कैटगरी में लगभग हर चीज़ शामिल है जो एक कंपनी को अपने फ़ाइनेंस का मैनेजमेंट करने के लिए ज़रूरी है. तुलना करते समय हमने इसमें हर सल्यूशन के लिए कीमत से जुड़ी शर्तें और कौनसा सॉफ़्टवेयर कितना कारगर है, उसकी पूरी जानकारी शामिल की है.

Odoo


Odoo इंटिग्रेट किए हुए ईआरपी सॉफ़्टवेयर बनाने की दिग्गज कंपनी है. इसका इस्तेमाल दुनिया भर में कारोबारों से जुड़ी प्रक्रियाओं को मैनेज करने के लिए किया जाता है. इसमें सीआरएम, सेल्स, ई-कॉमर्स, इन्वेंट्री, अकाउंटिंग, बिलिंग, मैन्युफ़ैक्चरिंग वगैरह के लिए ऐप्लिकेशन और मॉड्यूल मौजूद हैं.

इस सॉफ़्टवेयर का इंटरफ़ेस बहुत अच्छा है और इसे आसानी से कस्टमाइज़ किया जा सकता है. यह स्केलेबल (हर तरह की कंपनी के लिए) और किफ़ायती भी है. यह ओपन-सोर्स सॉफ़्टवेयर है और अलग-अलग बिज़नेस के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Odoo के तीन वर्शन हैं: Odoo एंटरप्राइज़ वर्शन (पेमेंट करने पर), Odoo कम्यूनिटी वर्शन (पेमेंट करने पर), और SaaS सब्सक्रिप्शन प्लान. यह इस्तेमाल करने में आसान है, इसमें काफ़ी बदलाव किए जा सकते हैं और तीसरे पक्ष के कई सॉफ़्टवेयर ऐप्लिकेशन को इसके साथ जोड़ा जा सकता है. यह छोटी और बड़ी कंपनियों दोनों के लिए सही है.

बेहतरीन कर्मचारियों के लिए शानदार सॉफ़्टवेयर.”

1.2 करोड़ से भी ज़्यादा
उपयोगकर्ता

44,000 +
ऐप्लिकेशन

5,000 से ज़्यादा
पार्टनर

140
देश

TallyPrime

TallyPrime एक ऐसा सॉफ़्टवेयर है जिसमें आपके बिज़नेस के अकाउंटिंग के लिए कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं, जैसे- अकाउंटिंग, इनवॉइस बनाने की सुविधा, रिपोर्ट, इन्वेंट्री वगैरह.


TallyPrime आपको 99,999 कंपनियों तक के रिकॉर्ड बनाने और उन्हें बनाए रखने में सक्षम बनाता है. TallyPrime द्वारा अलग-अलग एडिशन और पीसी के आधार पर सिल्वर रेंटल, सिल्वर, गोल्ड रेंटल और गोल्ड प्लान पेश किए जाते हैं. कारोबारों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बाज़ार में Single-use Tally सॉफ़्टवेयर और Multiple-user Tally सॉफ़्टवेयर उपलब्ध हैं.

"स्मार्ट टूल की क्षमताओं की मदद से सफलता पाएं "

70 लाख +
मासिक उपयोगकर्ता

700 +
ऐप्लिकेशन

28,000 +
पार्टनर

सिर्फ़ भारत में

सुविधाओं के बीच तुलना

सामान्य अकाउंटिंग

Odoo

TallyPrime

सामान्य स्कोप

मल्टी-करेंसी

मल्टी ब्रांच


मल्टी-यूज़र

कई सारे जर्नल



कई भाषाओं में मदद की सुविधा



इन देशों में सुविधा

140

6

अक्रूअल और कैश बेसिस



रीयल टाइमिंग एकाउंटिंग



ऐक्सेस का अधिकार

हर स्क्रीन के हिसाब से ऐक्सेस अधिकार


हर फ़ील्ड के हिसाब से ऐक्सेस अधिकार


पुष्टि के लिए बदले जा सकने वाले चरण

तीसरे पक्ष के साथ इंटिग्रेशन

एपीआई



स्प्रेडशीट इंटिग्रेशन

इंपोर्ट करें: Excel या CSV



एक्सपोर्ट करें: एक्सेल या सीएसवी


कस्टमर पोर्टल



कस्टमर / वेंडर कम्यूनिकेशन

ईमेल


वन वे

Whatsapp


वन वे

इंटरनल कम्यूनिकेशन

ईमेल



चैट



वीडियो कॉन्फ्रेंस



अकाउंट रिसीवेबल

Odoo

TallyPrime

कस्टमर इनवॉइस

प्रोफ़ार्मा इनवॉइस


हर लाइन के हिसाब से कई तरह के टैक्स



डिस्काउंट


कीमत की सूची


एडवांस पेमेंट की शर्तें


कैश डिस्काउंट



आउटस्टैंडिंग पेमेंट रेकन्सिलीऐशन


कॉन्फ़िगर किए जा सकने वाले ईमेल टेम्प्लेट



इनवॉइस पर ई-सिग्नचेर


कस्टमर क्रेडिट लिमिट


आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस

रीयल टाइमिंग एकाउंटिंग


ओसीआर इनवॉइस



ऑटो-रेकन्साइल


अकाउंट प्रेडिक्शन एआई


इनवॉइस भेजें

पीडीएफ़ फ़ॉर्मैट में इनवॉइस जनरेट करना


इमेल के ज़रिए बैच में इनवॉइस भेजना


WhatsApp के ज़रिए भेजें



स्टैंडर्ड मेल के ज़रिए पोस्ट इनवॉइस



कस्टमर स्टेटमेंट

एज्ड रिसीवबल बैलेंस



हर कस्टमर के हिसाब से स्टेटमेंट



ऑटोमेटेड फ़ॉलो-अप ईमेल



ऑटोमेटेड फ़ॉलो-अप लेटर



ऑटोमेटेड फ़ॉलो-अप ऐक्शन



अनपेड फ़ीस और पेनाल्टी


थर्ड पार्टी डेबिट रिकवरी


ऑनलाइन पेमेंट

क्रेडिट कार्ड



PayPal



यूपीआई



बार-बार लिया जाने वाला रेवेन्यू

ऑटोमेटेड रिकरिंग इनवॉइस



समझौते / सदस्यताओं का मैनेजमेंट



बार-बार होने वाले बिज़नेस के ज़रूरी आंकड़े (एमआरआर, चर्न)



कॉन्ट्रैक्ट रिन्यूअल के लिए अलर्ट



अन्य

ऑटोमेटेड सीओजीएस एंट्रीज़



ऑटोमेटेड डिफर्ड रेवेन्यू



सेल्स ऑर्डर अक्रूअल



अकाउंट पैअबल

Odoo

TallyPrime

वेंडर के बिल

बिलिंग कंट्रोल (परचेज़ ऑर्डर/रिसेप्शन)



3-वे मैचिंग



हर लाइन के हिसाब से कई तरह के टैक्स



परचेज़ अग्रीमेंट



कई चरणों में पेमेंट की शर्तें



साइड-बाय-साइड व्यू: पीडीएफ़/फ़ॉर्म



एक्सपेंस

मोबाइल ऐप्लिकेशन



पुष्टि की प्रक्रिया



कर्मचारियों के लिए रिम्बर्समेंट



आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस

वेंडर बिल स्कैन करना



खर्च की रसीद स्कैन करना



वेंडर पेमेंट

एज्ड पैअबल रिपोर्ट


प्रिंट जांच


ऑटोमेडेट वायर ट्रांसफ़र (SEPA)



एसीएच ट्रांसफ़र



एक्सपेंस

इम्प्लॉय एक्सपेंस रिपोर्ट


एक्सपेंस वैलिडेशन फ़्लो


जिन खर्चों को अनुमति नहीं मिली है


अन्य

ऐसेट मैनेजमेंट


परचेज़ अक्रूअल


बैंक और कैश

Odoo

TallyPrime

बैंक स्टेटमेंट

बैंक इंटरफ़ेस


इंटरफ़ेस इंपोर्ट करें: SEPA


स्टेटमेंट इंपोर्ट करें: OFX, QIF


स्टेटमेंट इंपोर्ट करें: CSV


स्टेटमेंट इंपोर्ट करें: Camt.053


डिपोज़िट टिकट


अन्य

बैंक रेकन्सिलीऐशन रिपोर्ट


ऑटोमेटेड करेंसी रेट


करेंसी में फ़ायदा या नुकसान को ऑटोमेट करने की सुविधा


एसडीडी मैन्डेट


अन्य ऑपरेशन

Odoo

TallyPrime

इंडियन लोकलाइज़ेशन

जीएसटी फ़िलिंग


टीडीएस



ई-इनवॉइसिंग



eWaybill



यूपीआई



ऑडिट



मल्टी ब्रांच



जर्नल एंट्री

ऑटोमैटिक ट्रांसफ़र



इंटरकंपनी एंट्री



आने वाले समय में ऑटो-पोस्ट



जर्नल आइटम कट ऑफ़



डॉक्यूमेंट मैनेजमेंट

दस्तावेज़ का मैनेजमेंट

दस्तावेज़ के लिए सर्च इंजन

ऑटो-स्पिलिट मल्टीपल इनवॉइस

कस्टमर पोर्टल

ईमेल के ज़रिए कलेक्ट करना

स्कैन करके कलेक्ट करना

पोर्टल से अपलोड करें

एनालिटिक अकाउंटिंग / कास्ट सेंटर

एनालिटिक अकाउंटिंग

मल्टी-लेवल एनालिटिक अकाउंट

कई सारे प्लान

ऑटोमैटिक प्रीपोज़िशन

एक्स्ट्रा

Odoo

TallyPrime

एनालिटिक अकाउंटिंग / ग्रुपिंग

एनालिटिक / कास्ट अकाउंटिंग

मल्टी-लेवल एनालिटिक अकाउंटिंग

कई सारे प्लान

हर एंट्री के हिसाब से वैकल्पिक टैग

बजट

सामान्य बजट

एनालिटिक बजट

पेरोल

पेरोल

वैल्यूएशन

साधारण कीमत

औसत कीमत

एफ़आईएफ़ओ (FIFO)

LIFO

पर्पेचूअल वैलूएशन

अन्य

कॉन्टैक्ट इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर

मल्टी-कंपनी कंसोलिडेशन

रिपोर्टिंग

Odoo

TallyPrime

लीगल स्टेटमेंट

लाभ & नुकसान

बैलेंस शीट

कैशफ़्लो स्टेटमेंट

जनरल लेजर

टैक्स रिपोर्ट

टैक्स ऑडिट रिपोर्ट

बैंक रेकन्सिलीऐशन

एज्ड रिसीवबल

एज्ड पैअबल

एक्जेक्यूटिव समरी

रिपोर्ट

मल्टीपल डाइमेंशन पर पिवट टेबल

बदलाव किया जा सकने वाला डैशबोर्ड

स्प्रेडशीट

ऐनोटेट रिपोर्ट


बदले जा सकने वाले केपीआई


रेशियो एनालिसिस

प्रीडिफाइन्ड फ़िस्कल ईयर क्लोज़िंग


इस्तेमाल में आसान, कीमत, और शर्तें

Odoo

TallyPrime

यूआई

फ़ुल वेब इंटरफ़ेस


मोबाइल ऐप्लिकेशन


Android ऐप्लिकेशन


iPhone ऐप्लिकेशन


प्रॉडक्टिविटी टूल

मास एडिट


लिस्ट के हिसाब से ग्रुप बनाना


स्क्रीन डिज़ाइनर


मार्केटप्लेस

App Store / ऐड-ऑन


सब्जेक्टिव रेटिंग

नेविगेशन

9/10

6/10

सर्च

10/10

4/10

शॉर्टकट्स

9/10

9/10

डेटा एंट्री

8/10

8/10

रेकन्सिलीऐशन टूल

10/10 ​

7/10

मोबाइल ऐप्लिकेशन

10/10 ​

1/10

रिपोर्ट में बदलाव करने की सुविधा

9/10

5/10

मूल्य निर्धारण और शर्तें

कीमत

मुफ़्त, हमेशा के लिए

₹7,200 /साल - 
₹21,600 /साल

कॉन्ट्रैक्ट की समयावधि

महीने और साल के हिसाब से

मंथली & पर्पेचूअल

मुफ़्त में आज़माने की सुविधा

15 दिनों

7 दिन

मुफ़्त में अपडेट



होस्टिंग & मेंटनेंस



सहायता



जैसी ज़रूरत, वैसा सॉफ़्टवेयर

अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए, आपको ऐसी प्रक्रियाओं को व्यवस्थित करना होगा जो ठीक से काम नहीं करती हैं. इसके लिए, आपको सही सॉफ़्टवेयर का विकल्प चुनना होगा. ज़रूरी है कि आप इन पैरामीटर का ठीक से विश्लेषण करें:  फ़ीचर, फंक्शन, वर्कफ़्लो वगैरह.

बिज़नेस स्कोप आपके कारोबार के विकास के लिए सॉफ़्टवेयर के फ़ंक्शन, स्पेसिफ़िकेशन, काम करने की क्षमता, कस्टमाइज़ करने की क्षमता, और दूसरे टूल के साथ इंटिग्रेशन का मूल्यांकन करता है.

कोई सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल करने और समझने में जितना आसान होगा, उसे उतना ही ज़्यादा यूज़र-फ़्रेंडली माना जाएगा. साथ ही, सॉफ़्टवेयर ऐसा होना चाहिए जिसमें कारोबार की ज़रूरतों के हिसाब से बदलाव किए जा सकें. इससे पता किया जता है कि सॉफ़्टवेयर को इंस्टॉल करना और अपडेट को समझना कितना आसान है. साथ ही, यह इस बात का आकलन भी करता है कि ट्रेनिंग और प्रक्रियाओं में कितना समय लगता है. इसे इंडस्ट्री स्टैंडर्ड का भी पालन करना चाहिए और काम करने में बेहतरीन होना चाहिए.

Odoo और TallyPrime ने अकाउंटिंग की दुनिया में गेम-चेंजिंग सॉफ़्टवेयर सल्यूशन पेश किए हैं. ये सॉफ़्टवेयर आपको किसी कारोबार की वित्तीय सटीकता और विज़िबिलिटी को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, ताकि सभी बिज़नेस ऐप्लिकेशन को एक ही जगह पर इंटिग्रेट करके और प्रोडक्टिविटी बढ़ाकर, समय का सही इस्तेमाल किया जा सके.

Odoo एक बेहतरीन ऑल-इन-वन बिज़नेस मैनेजमेंट सॉफ़्टवेयर है जो अकाउंटिंग ऑपरेशन को तेज़ करता है और सभी ज़रूरी टूल्स को एक ही जगह पर उपलब्ध कराता है. इसमें अपनी ज़रूरतों के हिसाब से बदलाव किए जा सकते हैं, कई एप्लिकेशन को इंटिग्रेट किया जा सकता है, और ओपन-सोर्स होने की वजह से यह कारोबारों के विकास में काफ़ी मददगार है! इसके ओपन-सोर्स होने का एक फ़ायदा यह भी है कि कम्यूनिटी के सभी लोग बढ़-चढ़कर इसमें योगदान दे पाते हैं जिससे ढेरों ऐप्लिकेशन बनाए जा सकते हैं. यह बिल मैनेजमेंट के लिए सबसे अच्छा सल्यूशन प्रोवाइडर है.

TallyPrime का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, इसमें ढेरों सुविधाएं हैं, और यह छोटे-बड़े सभी कारोबारों के लिए सही है. यह अकाउंटिंग, प्रोजेक्ट, इन्वेंट्री, इनवॉइस सु जुड़ी सुविधाओं के साथ-साथ और भी बहुत कुछ उपलब्ध कराता है. साथ ही, इसमें टैक्स कम्प्यूटेशन और अनुपालन का ध्यान रखने से जुड़ी सुविधाएं भी हैं. हालांकि, इसमें बिज़नेस के अन्य डोमेन जैसे कि सेल्स, मार्केटिंग, एचआर वगैरह से जुड़ी सुविधाएं नहीं हैं. इसमें अपने हिसाब से ज़्यादा बदलाव भी नहीं किए जा सकते. यह केवल अकाउंटिंग तक ही सीमित है और सेल्स, मार्केटिंग, एचआर वगैरह जैसे दूसरे बिज़नेस डोमेन को कवर नहीं करता.

Odoo सबसे बेहतरीन मॉड्यूलर आर्किटेक्चर देता है; लगातार विकास और कारोबारों के हिसाब से ढल जाने की क्षमता को बढ़ावा देता है. कारोबार, इसके किसी भी ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल अपनी ज़रूरतों के हिसाब से कर सकते हैं. इसका यूज़र इंटरफ़ेस बेहद फ़्रेंडली है, जिससे बहुत आसानी से कहीं भी पहुंचा जा सकता है और इसमें ढेरों सुविधाएं मौजूद हैं.

दूसरी तरफ, TallyPrime को समझना और इस्तेमाल करना मुश्किल हो सकता है. कारोबार के मालिकों को भी इसे समझने में मुश्किल हो सकती है और इसे सेट करना भी चुनौती भरा हो सकता है. इसे कस्टमाइज़ करना भी आसान नहीं है. TallyPrime का सपोर्ट सिस्टम भी अच्छा नहीं है और इसमें आपके डेटा की सुरक्षा भी एक बड़ा मुद्दा है.

निष्कर्ष

TallyPrime, 2020 में भारतीय बाज़ार में अकाउंटिंग लीडर हुआ करता था. आज भी भारत में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है और इसका यूज़र बेस काफ़ी मज़बूत है. एक तरफ़, जहां यह एक अच्छा फ़ीचर सेट देता है, वहीं दूसरी तरफ़ इसका यूज़र इंटरफ़ेस पुराना है. आज के समय में ज़्यादातर ग्राहक, क्लाउड-आधारित सल्यूशन की उम्मीद करते हैं.

इस्तेमाल करने में आसानी और सुविधाओं के मामले में Odoo हमेशा से दुनिया भर में लीडिंग प्रॉडक्ट रहा है. यह इन दो मामलों में दूसरे अकाउंटिंग सॉफ़्टवेयर से कहीं आगे है. लेकिन, Odoo का भारतीय स्थानीयकरण 2023 से पहले ज़्यादा ऐडवांस्ड नहीं था. अब, यह सभी भारतीय सुविधाओं (जीएसटी फ़ाइलिंग, मल्टी-ब्रांच, टीडीएस, यूपीआई, ई-वेबिल, ई-इनवॉइसिंग वगैरह) के साथ, TallyPrime को बराबरी की टक्कर दे रहा है.

Odoo भारतीय अकाउंटिंग के लिए सबसे पूर्ण और यूज़र-फ़्रेंडली सॉफ़्टवेयर बन गया है. हालांकि, इसका इस्तेमाल अभी कम लोग ही कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने अभी-अभी शुरुआत की है. लेकिन, यह कम कीमत में सबसे बेहतरीन सुविधाएं देने वाला प्रॉडक्ट है (Odoo अकाउंटिंग तो Odoo ऑनलाइन पर मुफ़्त है).