यह वर्शन सिर्फ़
Odoo ऑनलाइन पर ही उपलब्ध है
(देखें इसके साथ काम करने वाले वर्शन
).
सामान्य
एडवांस सर्च: रिलेशनल रिकॉर्ड
अब 'एडवांस सर्च' सुविधा को बेहतर बनाया गया है, जिससे आप धीमी टेक्स्ट-आधारित खोजों पर निर्भर रहने के बजाय सीधे संबंधित डेटा से रिकॉर्ड चुनकर ज़्यादा तेजी खोजें कर सकते हैं. आपको अब किसी रिकॉर्ड को खोजने के लिए सिर्फ़ टेक्स्ट टाइप करने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि आप सीधे जुड़े हुए डेटा से भी तेज़ी से खोज पाएंगे.
पुष्टि और रद्द करने के शॉर्टकट
पुष्टि (ALT/CMD+Q) या रद्द (ALT/CMD+X) करने वाले कीबोर्ड शॉर्टकट अब सभी ऐप में एक जैसे हो गए हैं, जिससे इस्तेमाल करना आसान है.
डॉयलाग की पुष्टि करने के लिए शॉर्टकट
Odoo में किसी भी डायलॉग बॉक्स को CTRL+Enter कीबोर्ड शॉर्टकट से कन्फर्म कर सकते हैं.
डोमेन एडिटर फ़ोल्डिंग
डोमेन एडिटर अब डिफ़ॉल्ट रूप से कम जगह घेरेगा और इसे खोलने पर ही पूरा दिखेगा, जिससे स्क्रीन पर जगह बचेगी.
समय की ट्रैकिंग / स्टेज
फ़ॉर्म देखने वाली स्क्रीन पर स्थिति की पाइपलाइन बताती है कि कोई टॉस्क, टिकट या लीड हर स्टेज में कितने समय तक रहा है.
PWA: ऑफ़लाइन मैसेज
जब कभी भी आप ऑफ़लाइन होंगे, तो Odoo की प्रोग्रेसिव वेब ऐप से आपको सूचना मिलेगी.
PWA: 'शेयर करें' बटन
अब Odoo की प्रोग्रेसिव वेब ऐप में उपयोगकर्ता मेन्यू में एक शेयर बटन आ गया है. इस बटन की वजह से उपयोगकर्ता जो कुछ भी देख रहा है, उसे आसानी से साझा कर सकता है.
PWA: वेब पुश
अब आपको Odoo से नोटिफ़िकेशन तब भी मिलेंगे जब आप ऐप या वेबसाइट इस्तेमाल नहीं कर रहे होंगे, चाहे फ़ोन पर हों या कंप्यूटर पर.
ऐप्लिकेशन का क्रम बदलें
हर उपयोगकर्ता अपने डैशबोर्ड पर मौजूद ऐप आइकन को खींचकर और छोड़कर उनकी जगह बदल सकता है, ताकि वे अपनी पसंद के अनुसार दिखें.
"ज़्यादा खोजें" की जगह अब "सभी देखें" आएगा
उपयोगकर्ता अब ड्रॉपडाउन मेन्यू में 'सभी देखें' पर क्लिक करके एक सूची खोल सकते हैं, जिससे एक जैसे दिखने वाले रिकॉर्ड में फ़र्क करना आसान हो जाएगा.
अकाउंटिंग
ऑटो-रेकन्साइल सुविधा
खातों को अपने-आप मिलाने (ऑटो-रीकन्साइल) के लिए एक नया आसान तरीका (विज़ार्ड) शुरू किया गया है.
AvaTax: शिपिंग की जानकारी में वेयरहाउस के पते का इस्तेमाल करें
जब सेल्स ऑर्डर से जुड़े इन्वॉइस पर AvaTax के साथ टैक्स की गणना की जाती है, जिसमें डिलीवरी और पिकिंग शामिल हैं, तो Odoo अब उस वेयरहाउस के पते का उपयोग करता है जहां से सामान भेजा जाता है, ताकि सबसे सटीक कर की गणना की जा सके.
बैंक का हिसाब-किताब मिलाने का सिस्टम (रिकंसीलिएशन)
अब बैंक के हिसाब-किताब मिलाने वाला सिस्टम ज़्यादा आसान हो गया है. आप विजेट से ही बैंक की जानकारी बदल सकते हैं, मिटा सकते हैं या प्रिंट कर सकते हैं. डैशबोर्ड लिंक भी अच्छे हो गए हैं, और हिसाब की जांच करने के लिए सारी जानकारी "जर्नल आइटम" वाले पेज पर मिलेगी.
ब्रांच मैनेजमेंट
मल्टी-कंपनी सिस्टम से आप अपने बिज़नेस की यूनिट या ब्रांच आसानी से मैनेज कर सकते हैं.
डिलीवरी की तारीख
इनवॉइस पर 'डिलीवरी की तारीख' अब एक सामान्य और हमेशा दिखने वाला फ़ील्ड बन गया है.
फ़्लीट: बिल के बिना ही वाहन पर प्रभाव
फ्लीट और अकाउंटिंग के यूज़र्स के लिए, बैंक रिकंसीलिएशन विजेट में अब आप किसी भी मैन्युअल एंट्री पर उस वाहन का नाम डाल सकते हैं जिससे वह जुड़ा है, भले ही उसका कोई बिल न हो.
फ़ॉलो-अप रिपोर्ट: गुम हुए संपर्कों की जानकारी
जब बहुत सारी फ़ॉलो-अप रिपोर्ट एक साथ प्रोसेस की जाती हैं, तो अगर किसी संपर्क की जानकारी अधूरी होती है, तो उसे अलग कर दिया जाता है. इससे बाकी संपर्कों की रिपोर्ट प्रोसेस होने में कोई रुकावट नहीं आती.
इंटर-कंपनी ट्रांजैक्शन - वेंडर बिल से इनवॉइस का पीडीएफ़ की एक कॉपी अटैच करें
इंटर-कंपनी ट्रांजैक्शन के दौरान, जब एक कंपनी दूसरे को इनवॉइस भेजती है, तो उस इनवॉइस की एक कॉपी अब अपने आप दूसरी कंपनी के वेंडर बिल के अटैचमेंट में जुड़ जाएगी.
एक साथ 'भेजें और प्रिंट करें': इनवॉइस बैनर
जब आप एक साथ कई इनवॉइस को 'भेजने और प्रिंट करने' का काम शुरू करते हैं (जो बैकग्राउंड में चलता रहता है), तो उन सभी इनवॉइस पर एक बैनर दिखेगा. यह बैनर यूज़र्स को बताएगा कि यह काम अभी चल रहा है.
PEPPOL ऑनबोर्डिंग
PEPPOL नेटवर्क से जुड़कर आप इनवॉइस, बिल और क्रेडिट नोट आसानी से भेज और पा सकते हैं.
रिपोर्ट लोडिंग स्पीड
बड़ी डेटाबेस में अकाउंटिंग रिपोर्ट्स को तेज़ी से लोड करने के लिए एक नया 'प्रेफिक्स ग्रुप मैकेनिज्म' शुरू किया गया है.
रिपोर्ट सेक्शन
रिपोर्ट को अब यूज़र इंटरफ़ेस में और एक्सपोर्ट करते समय भी ग्रुप किया जा सकता है.
रिपोर्ट के लिए नया इंटरफ़ेस
अकाउंटिंग रिपोर्ट्स का नया डिज़ाइन और तकनीक अब पूरी तरह से बदल गई है और बहुत बेहतर हो गई है.
SAF-T: ब्लॉकिंग से जुड़ी गलतियां हटाई गईं
SAF-T एक्सपोर्ट में अब कोई बड़ी गलती नहीं आएगी. अब आपको SAF-T बटन दबाने के बजाय जनरल लेजर में ही चेतावनी दिखेगी.
लोकलाइज़ेशन
बेल्जियम
पेरोल: अब पेरोल में, कंपनी की गाड़ियों का खर्च सैलरी कॉन्फ़िगरेटर पर ज़्यादा अच्छे से दिखेगा.
ब्राज़ील
अब अकाउंटिंग में सेंट्रल बैंक ऑफ़ ब्राज़ील को करेंसी रेट प्रोवाइडर के तौर पर जोड़ा गया है.
चिली
पीओएस में, अब आप सीधे संपर्क फ़ॉर्म पर जोड़ी गई वित्तीय जानकारी के कारण सभी ज़रूरी कानूनी जानकारी के साथ इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस और बोलेटस बना सकते हैं और यह जानकारी पीओएस सेशन से ही एडिट की जा सकती है. ई-कॉमर्स के लिए, यूज़र्स अब इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट बना सकते हैं, जिससे ग्राहक अपनी वित्तीय जानकारी भर सकें और डॉक्यूमेंट का प्रकार चुन सकें.
डेनमार्क
SAF-T रिपोर्ट और खातों का एक नया चार्ट लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही, टैक्स को भी इन नए बदलावों के हिसाब से अपडेट कर दिया गया है.
इक्वाडोर
बैलेंस शीट और लाभ-हानि रिपोर्ट को जोड़ा गया है.
फ्रांस
टैक्स रिपोर्ट में अब टैक्स की रकम को सरकारी नियमों के हिसाब से राउंड ऑफ किया जाएगा.
ग्रीस
अकाउंटिंग में बेस को जोड़ा गया है, जो स्थानीय नियमों और करों के हिसाब से काम करता है. इसमें खातों की एक सूची, विभिन्न तरह के टैक्स, कंपनी की वित्तीय स्थिति, टैक्स रिपोर्ट, बैलेंस शीट, और कंपनी के मुनाफ़े और नुकसान का विवरण शामिल है.
आयरलैंड
अकाउंटिंग में बेस को जोड़ा गया है, जो स्थानीय नियमों और करों के हिसाब से काम करता है. इसमें खातों की एक सूची, विभिन्न तरह के टैक्स, कंपनी की वित्तीय स्थिति, टैक्स रिपोर्ट, बैलेंस शीट, और कंपनी के मुनाफ़े और नुकसान का विवरण शामिल है.
पोलैंड
टैक्स रिपोर्ट को लागू किया गया.
रोमानिया
SAF-T रिपोर्ट (D.406 डिक्लरेशन) को लागू कर दिया गया है.
सिंगापुर
PayNow क्यूआर कोड को इनवॉइस के साथ जोड़ा गया.
SODA फ़ाइल इंपोर्ट: अकाउंटिंग मैपिंग
SODA फ़ाइलें इम्पोर्ट करने की प्रक्रिया को बेहतर बनाया गया है. अब इसमें एक अकाउंट मैपिंग विज़ार्ड शामिल है, जो यूज़र को SODA फ़ाइल में दिए गए खातों को यूज़र के खुद के खातों के चार्ट से जोड़ने की सुविधा देता है. अगर कोई खाता मैप नहीं होता है, तो वह अपने आप बन जाएगा. यह मैपिंग भविष्य में होने वाले SODA इम्पोर्ट के लिए सेव हो जाएगी, जिससे बार-बार सेटअप करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
स्पेन
अब, अगर कंपनी आईडी उपलब्ध कराई जाती है, तो उसे इनवॉइस पर प्रिंट किया जाएगा. इस सुविधा का उपयोग उन ग्राहकों के लिए गैर-वैट ग्राहक संदर्भ जोड़ने के लिए किया जा सकता है जिनके पास वैट नंबर नहीं है, खासकर जब इंट्राकम्युनिटी इनवॉइस (यूरोपीय संघ के भीतर देशों के बीच होने वाले लेनदेन) जारी किए जा रहे हों.
वियतनाम
VietQR क्यूआर कोड को इनवॉइस के साथ जोड़ा गया.
अपॉइंटमेंट
गैंट व्यू में ज़्यादा जानकारी
अपनी बुकिंग को अब गैंट व्यू में मैनेज करें. बुकिंग बंद करने के लिए छुट्टी के दिन जोड़ें.
बारकोड
बारकोड के साथ मैन्युफ़ैक्चरिंग
बारकोड ऐप से अब आप सीधे प्रोडक्शन ऑर्डर बना और मैनेज कर सकते हैं.
बारकोड की मदद से रिटर्न
अब आप रिटर्न (वापस आने वाले सामान) को बारकोड फॉर्मेट में बना सकते हैं, जिससे आप बारकोड को स्कैन करके आसानी से पहचान सकेंगे कि कौन सा सामान वापस आया है. इसके अलावा, ग्राहक पोर्टल पर रिटर्न की जानकारी अब और बेहतर दिखेगी. खरीद रिटर्न (जो सामान आपने खरीदा था और अब वापस कर रहे हैं) को बेहतर तरीके से मैनेज करने के लिए 'रिटर्न डिफ़ॉल्ट ऑपरेशन टाइप' की सुविधा हटा दी गई है.
डिस्कस
भेजे गए मैसेज में बदलाव करने की सुविधा
चैटर में भेजे गए मैसेज में बदलाव करें.
चैटर में ईमेल पते
चैटर से मैसेज भेजते समय, पाने वालों के ईमेल पते दिखाएं.
GIF बटन
डिस्कस में अपने सहकर्मियों को GIF भेजें.
यूज़रनेम पर विकल्प मेन्यू
चैट विंडो हेडर में यूज़रनेम पर क्लिक करने पर डिस्कस से जुड़े सभी विकल्प उपलब्ध होते हैं. इसके अलावा, मेन्यू से किसी कर्मचारी की प्रोफ़ाइल खोली जा सकती है या उनके यूज़रनेम में बदलाव किया जा सकता है.
दस्तावेज़
लिंक मैनेजमेंट में सुधार
लिंक के थंबनेल के लिए डिज़ाइन में सुधार किया गया है.
कीबोर्ड शॉर्टकट
तेज़ी से ऐक्सेस और नेविगेट करने के लिए कीबोर्ड के शॉर्टकट्स जोड़े गए हैं.
शेयरिंग पोर्टल: कई सारे टैब
दस्तावेज़ों को अब नए टैब में भी देखा जा सकता है.
स्प्लिट टूल में सुधार
स्प्लिट टूल अब आसानी से इस्तेमाल होगा, क्योंकि इसे बेहतर बनाया गया है और इसमें नए शॉर्टकट दिए गए हैं.
ई-कॉमर्स
प्रॉडक्ट टैग्स दिखाएं
अपने ऑनलाइन स्टोर के प्रॉडक्ट पेजों पर प्रॉडक्ट टैग्स दिखा सकते हैं, जैसे कुछ खास जानकारी वाले लेबल. ये टैग्स शॉप पेज पर फ़िल्टर्स में भी मिलते हैं.
सर्च बार को हटाया गया
आपके शॉप वाले पेज से सर्च बार को हटाया गया.
ईमेल मार्केटिंग
मेल करने के लिए नए टेंप्लेट
मेल करने के लिए 5 नए टेंप्लेट जोड़े गए हैं.
कर्मचारी
ग्राफ और पिवट व्यू
ऐप्लिकेशन में ग्राफ और पिवट व्यू की सुविधा जोड़ी गई है.
घर से काम करने की सुविधा
आप सप्ताह में हर काम के दिन के लिए अलग-अलग जगह सेट कर सकते हैं. यह हर हफ्ते अपने-आप होगा. कर्मचारी कैलेंडर ऐप या एम्प्लॉय पोर्टल से देख सकते हैं कि दूसरे कर्मचारी कहां काम कर रहे हैं.
मैनेजर
मैनेजर अब देख सकते हैं कि उनके कर्मचारियों का पहला कॉन्ट्रैक्ट कब हुआ था और उनकी अगली परफॉरमेंस रिव्यू कब है.
प्रजेंस आइकन विज़िबल
अब आप अटेंडेंस ऐप में अधिकार न होने पर भी देख सकते हैं कि कौन सा कर्मचारी मौजूद है या नहीं.
एक्सपेंस
डिफ़ॉल्ट कैटगरी
अपने-आप जनरेट किए गए एक्सपेंस के लिए एक डिफ़ॉल्ट कैटगरी तय करें.
एक्सपेंस रिपोर्ट: पेमेंट
जब कंपनी खर्चों की रिपोर्ट देती है, तो अब हर एक खर्च के लिए अलग-अलग भुगतान रिकॉर्ड बनेगा. इससे हिसाब-किताब मिलाना आसान हो जाएगा.
विदेशी मुद्राओं में किए गए कंपनी के खर्च
अगर कर्मचारी ने विदेशी पैसे में खर्च किया है, तो वो अपनी कंपनी के पैसे में वो राशि खुद डाल सकते हैं, बिना Odoo के एक्सचेंज रेट का इस्तेमाल किए, ताकि उनके असली खर्च से पूरी तरह मेल खाए.
फ़ोरम
फ्रंट एंड को दोबारा से डिज़ाइन किया गया
फ़ोरम के लिए अब नया फ्रंट एंड डिज़ाइन किया गया है.
प्रति फ़ोरम पेंडिंग पोस्ट
जिन लोगों के पोस्ट अपने-आप प्रकाशित नहीं होते (क्योंकि उनके पास कम 'कर्मा पॉइंट' हैं), वे अब हर फ़ोरम में एक पोस्ट लिख कर 'पेंडिंग' रख सकते हैं (जो बाद में स्वीकृत होगी).
इन्वेंट्री
लॉट/सीरियल प्रॉपर्टीज़
अब सामान के हर हिस्से (क्वांट) पर उसका लॉट नंबर और सीरियल नंबर दिखेगा, जिससे यह पता चल जाएगा कि वह कहां से आया है और कौन सा खास सामान है.
एमटीओ/एमटीएस
अगर 'ऑर्डर पर सामान बनाने' का काम रुक जाए, तो आप बचे हुए स्टॉक से ज़रूरी सामान निकाल सकते हैं, ताकि काम चलता रहे.
शिपिंग आधारित राउटिंग
अब आप तय कर सकते हैं कि किस रास्ते से सामान भेजना है, तो उसे कैसे भेजा जाएगा.
नॉलेज
मिटाने के लिए डैग एंड ड्रॉप करें
ट्रैश में आर्टिकल को खींचकर मिटाएं.
बैनर जोड़ें
नॉलेज पर लिख गए आर्टिकल में बैनर जोड़ा जा सकता है.
आइटम कैलेंडर
अपने आर्टिकल आइटम में कैलेंडर व्यू जोड़ा जा सकता है.
पोर्टल ऐक्सेस
अब आप अपने साथ काम करने वाले लोगों को उनके पोर्टल से अपने आर्किटल का ऐक्सेस दे सकते हैं.
आर्टिकल को पीडीएफ़ के तौर पर प्रिंट करें
अपने नॉलेज आर्टिकल को प्रिंट या एक्सपोर्ट करें.
लाइव चैट
फ़्लो को बेहतर किया गया
अब आप चैनल पेज पर ज़्यादा जानकारी देख सकते हैं, ऑपरेटरों को जोड़-हटा सकते हैं, और लोगों को सेशन में बुला सकते हैं. सेशन का इतिहास पेज और फ्रंट एंड को भी बेहतर बनाया गया है, ताकि उपयोगकर्ता को बेहतर अनुभव मिले.
मैन्युफ़ैक्चरिंग
BOM जनरेशन
अब आप मैन्युफ़ैक्चरिंग ऑर्डर से सीधे बीओएम (सामग्री की सूची) बना सकते हैं. अगर आप किसी बीओएम में बदलाव करते हैं, तो उन बदलावों को पहले से कन्फ़र्म हो चुके मैन्युफ़ैक्चरिंग ऑर्डर पर भी लागू किया जा सकता है. इसके अलावा, आप मैन्युफ़ैक्चरिंग ऑर्डर से सीधे ईसीओ (इंजीनियरिंग बदलाव के आदेश) भी तैयार कर सकते हैं.
ऑनलाइन पेमेंट
SEPA: बार-बार पैसे देने के लिए एक बार पैसे चुकाएं
SEPA में बार-बार पेमेंट की परमिशन पक्की करने के लिए, ग्राहकों को पहले एक बार छोटा सा पेमेंट करना होगा.
Stripe
अब ग्राहक सीधे पेमेंट फ़ॉर्म पर ही पैसे दे सकते हैं, किसी और वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं. साथ ही, अब 26 नए तरीकों से पेमेंट कर सकते हैं और भारत के ऑटोमेटिक पेमेंट वाले सिस्टम (ई-मैंडेट) भी काम करेंगे.
पेरोल
सामान्य सैलरी अटैचमेंट
कई सारे कर्मचारियों के लिए सैलरी अटैचमेंट बनाएं.
ऑर्डर सैलरी स्ट्रक्चर टाइप
अब आप अपने देश के हिसाब से अलग-अलग तरह की सैलरी लिस्ट को अपनी मर्जी से लगा सकते हैं और सिर्फ अपने देश वाली लिस्ट ही देख सकते हैं.
सैलरी कॉन्फ़िगरटेर: एक्सपायरी की तारीख
सैलरी के ऑफ़र में अब एक आखिरी तारीख डाली जाएगी, जिसके बाद वह ऑफ़र खत्म हो जाएगा.
सैलरी स्ट्रक्चर (नया/डुप्लीकेट)
अगर आप किसी मौजूदा 'कर्मचारी' की सैलरी स्ट्रक्चर की एक कॉपी बनाते हैं, तो उसके सारे नियम उस कॉपी में भी आ जाएंगे. लेकिन, अगर आप बिल्कुल नया सैलरी स्ट्रक्चर बनाते हैं, तो वह एक पहले से सेव किए गए 'डिफ़ॉल्ट' टेम्पलेट के नियमों का इस्तेमाल करेगी.
प्लानिंग
गैंट व्यू की मदद से स्प्लिट शिफ़्ट
गैंट व्यू में अब आप बड़ी शिफ्टों को आसानी से छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट सकते हैं.
पॉइंट ऑफ़ सेल
नॉन-यूज़र इम्प्लॉय ऐक्सेस
अब ऐसे कर्मचारी भी, जिनके पास सभी ऐक्सेस नहीं है, कैश डालने या निकालने जैसे खास काम कर पाएंगे.
स्कैन करके पेमेंट करें
ग्राहक अब क्यूआर कोड स्कैन करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
सेल्फ़-ऑर्डर: ऑनलाइन पेमेंट
ग्राहक खुद से ऑर्डर करते समय ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
टेबल बुकिंग: अपॉइंटमेंट से लेकर पीओएस तक
रेस्टोरेंट या बार के फ्लोर प्लान पर अब बुक की हुई टेबलें दिखेंगी, जिससे पता चल जाएगा कि कौन सी टेबल खाली है.
प्रोजेक्ट
सेल्स ऑर्डर से प्रोजेक्ट बनाएं
सेल्स ऑर्डर से मैन्युअल तौर पर प्रोजेक्ट बनाएं.
प्रोजेक्ट फ़ायदेमंद है या नहीं, इसके लिए डाउन पेमेंट की गिनती
अब डाउन पेमेंट को भी गिनकर आप अपने प्रोजेक्ट्स का सही-सही मुनाफ़ा जान पाएंगे.
कई सारी कंपनियों में प्रोजेक्ट का ऐक्सेस
अब आप अपने प्रोजेक्ट और टॉस्क को अपनी सभी कंपनियों के साथ शेयर कर सकते हैं, ताकि सब मिलकर काम कर सकें.
प्रोजेक्ट से सेल्स ऑर्डर जनरेट करना
अब आप किसी प्रोजेक्ट या टॉस्क के दौरान ही, जब चाहें तब तुरंत नया सेल्स ऑर्डर बना सकते हैं.
रिक्रूटमेंट
चैटर ऐक्सेस और ऑफ़र
इंटरव्यूअर्स के पास चैटर का ऐक्सेस रहेगा. पेरोल से मिलने वाला सैलरी ऑफ़र अब एक अलग चीज़ है, जिसका अपना पूरा रिकॉर्ड और सुरक्षा होगी.
लिस्ट व्यू से एसएमएस भेजें
अब आप आवेदकों की लिस्ट से कई लोगों को एक साथ एसएमएस भेज सकते हैं.
रिपेयर
रिपेयर प्रोसेस में सुधार
अब आप रिपेयर वाले सिस्टम से ही पार्ट्स का इंतजाम कर सकते हैं, सेल्स के ऑर्डर से सीधे रिपेयर का ऑर्डर बना सकते हैं और उसका उल्टा भी कर सकते हैं. साथ ही, अगर गलती से कोई पार्ट इस्तेमाल हो गया है, तो उसे 'रीसाइकल' विकल्प से वापस स्टॉक में डाल सकते हैं.
सेल्स
Amazon सिंक्रोनाइज़ेशन
जितना सामान आपके पास है, उसके हिसाब से Amazon पर आपकी 'फुफिल्ड बाय मर्चेंट' (FBM) वाली चीज़ों की संख्या अपने-आप बदल जाएगी.
डाउन पेमेंट की जानकारी
जब एक ही सेल्स ऑर्डर पर कई डाउन पेमेंट लिए जाते हैं, तो अब हर डाउन पेमेंट लाइन पर उस डाउन पेमेंट के चालान का नंबर और तारीख भी दिखेगी. यह जानकारी यह समझने में मदद करेगी कि कौन सा डाउन पेमेंट किस इनवॉइस से जुड़ा है और कब किया गया था, जिससे हिसाब-किताब में कोई भ्रम नहीं होगा.
इवेंट: कोटेशन टेंप्लेट की सुविधा
अब आप ग्राहकों को दिए जाने वाले कोटेशन के लिए बने टेम्पलेट में इवेंट के टिकट भी डाल सकते हैं.
लॉयल्टी: प्राइसलिस्ट तक सीमित
आप ग्राहकों के लिए ऐसे खास इनाम वाले कार्यक्रम बना सकते हैं, जो उनकी अपनी रेट लिस्ट के हिसाब से चलेंगे.
लॉयल्टी: शुरू होने की तारीख
अब आप ग्राहकों के लिए इनाम या छूट वाले प्रोग्राम को भविष्य की किसी तारीख से शुरू होने के लिए पहले से ही सेट कर सकते हैं.
प्राइसलिस्ट: चैटर
अब प्राइसलिस्ट पर बातचीत (चैटर) करने की सुविधा जोड़ दी गई है, जिससे टीम के लोग आपस में प्राइसलिस्ट पर आसानी से बात कर पाएंगे.
सेल्स ऑर्डर लॉक करने की सुविधा
किसी भी स्टेज में सेल्स ऑर्डर को लॉक किया जा सकता है.
शॉप फ़्लोर
नया एमआरपी ऐप्लिकेशन
अब एक नया 'शॉप फ़्लोर' ऐप आ गया है. इससे आप फैक्ट्री में बन रहे सामान के ऑर्डर को आसानी से देख सकते हैं और उन्हें पूरा कर सकते हैं.
साइन करें
साइन किए हुए दस्तावेज़ को एक साथ डाउनलोड करना
सिर्फ़ एक क्लिक में साइन किए हुए कई सारे दस्तावेज़ डाउनलोड करें.
स्प्रेडशीट
ब्लैंक स्प्रेडशीट ऑटो-क्लीनअप
अगर आप नई स्प्रेडशीट बनाते हैं और उसे खाली या बिना बदलाव किए छोड़ देते हैं, तो वह 24 घंटे बाद अपने-आप मिट जाएगी.
डिफ़ॉल्ट नंबर और तारीख के लिए फ़ॉर्मैट
अब, जब आप स्प्रेडशीट में संख्याएं या तारीखें डालते हैं, तो उनका डिफ़ॉल्ट रूप उस व्यक्ति की सेटिंग पर निर्भर करेगा जिसने स्प्रेडशीट बनाई है. अगर आप इन डिफ़ॉल्ट स्वरूपों को बदलना चाहते हैं, तो आप उन्हें फ़ाइल की सेटिंग्स में जाकर बदल सकते हैं.
फ़ॉर्मैट पेंटर मोड
फ़ॉर्मेट पेंटर पर दो बार क्लिक करने पर आप बार-बार फ़ॉर्मेटिंग लगा पाएंगे, एक बार में ही कई जगह.
कलर पिकर में सुधार
अब आप रंग चुनने वाले टूल में रंग को कितना गहरा या हल्का रखना है, यह भी चुन सकते हैं.
मल्टी-सेल ऐरे फ़ंक्शन
30 मल्टी-सेल ऐरे फ़ंक्शन को जोड़ा गया है. जैसे, UNIQUE, EXPAND, FILTER, TRANSPOSE, SPLIT वगैरह.
ODOO के फ़ॉर्मूला जोड़ने की सुविधा
ODOO के खास फ़ॉर्मूले अब 'फंक्शन मेन्यू' में मिल जाएंगे, जहां से आप उन्हें सीधे डाल सकते हैं
TRUE और FALSE फ़ंक्शन
TRUE और FALSE फ़ंक्शन को जोड़ा गया है.
स्टूडियो
बटन विज़िबिलिटी
अब आप किसी भी स्क्रीन पर किसी भी बटन को हमेशा के लिए या किसी खास शर्त के हिसाब से छिपा सकते हैं.
करेंसी फ़ील्ड कॉन्फ़िगरेशन
जब आप स्टूडियो से पैसे वाले बॉक्स (मॉनेटरी फ़ील्ड) जोड़ते हैं, तो वे अब अपने आप सही करेंसी (जैसे रुपया या डॉलर) पहचान लेंगे. अगर एक से ज़्यादा करेंसी के विकल्प हैं, तो आप स्टूडियो में जाकर चुन सकते हैं कि कौन सी करेंसी इस्तेमाल करनी है.
नंबर फ़ॉर्मैटिंग को बंद करना
अब स्टूडियो से आप नंबरों को कैसे दिखाना है, यह चालू या बंद कर सकते हैं.
फ़ॉर्म व्यू: टैब पर बने रहें
अब जब आप किसी टैब में नए फ़ील्ड जोड़ते हैं, तो सिस्टम अपने आप पहले टैब पर वापस नहीं जाएगा. इससे आप फ़ॉर्म को बिना किसी रुकावट के तेज़ी से बदल सकते हैं.
नया रिपोर्ट एडिटर
अब आप नई रिपोर्ट एडिटर से पीडीएफ़ रिपोर्टों को आसानी से बदल सकते हैं. इसमें किसी भी तरह की जानकारी (जैसे टेक्स्ट या डेटा से आने वाली जानकारी) जोड़ने के लिए आप '/' दबाकर कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सब्सक्रिप्शन
जिन सदस्यता के लिए इनवॉइस नहीं है उन्हें रद्द करना
जिन सदस्यता के लिए अभी तक इनवॉइस नहीं बना है, लेकिन वे कन्फर्म हो चुके हैं, उन्हें अब रद्द किया जा सकता है. ऐसा करने से उन्हें उन ग्राहकों में गिनने से बचा जा सकेगा जिन्होंने आपकी सेवा छोड़ दी है, जिससे आपका 'चर्न' डेटा सही रहेगा.
सेटिंग और टेंप्लेट
जब आप सब्सक्रिप्शन के लिए किसी ग्राहक को ऑफ़र भेजते हैं, तो अब आप पहले से ही तय कर सकते हैं कि बिल कितनी बार बनेगा.
टाइम ऑफ़
पार्ट टाइम विज़िबिलिटी
अब आप कैलेंडर में यह देख सकते हैं कि कौन कर्मचारी कब काम करेगा, खासकर उन कर्मचारियों के लिए जो सिर्फ़ कुछ घंटे या कुछ दिन काम करते हैं.
वेबसाइट
मोबाइल के लिए बैकग्राउंड डिज़ाइन
आप तय कर सकते हैं कि मोबाइल फोन पर वेबसाइट या ऐप के पीछे दिखने वाले डिज़ाइन दिखें या नहीं.
कैरोसल स्निपेट
आसानी से अपने कैरोसल इमेज को फिर से क्रम में लगाया जा सकता है.
क्लिक करने पर पॉप-अप
अब आप अपनी वेबसाइट पर किसी लिंक पर क्लिक करने पर पॉप-अप. दिखा सकते हैं.
यूआरएल इमेज की मदद से ब्लॉक सेव करें
जब आप इंटरनेट के लिंक से कोई फ़ोटो अपनी वेबसाइट पर डालते हैं, तो अब वह फ़ोटो Odoo में सेव हो जाती है. इससे अगर लिंक बाद में हट भी जाए, तो भी आपकी वेबसाइट से फ़ोटो गायब नहीं होगी.
WebP इमेज के साथ काम करने की सुविधा
अपनी वेबसाइट को जल्दी लोड करने के लिए, अब आप अपनी तस्वीरों के लिए WebP नाम का एक नया, हल्का फ़ॉर्मेट इस्तेमाल कर सकते हैं.