बनाएं
बिल्डिंग ब्लॉक
अपनी वेबसाइट को एकदम शुरू से बनाएं. इसके लिए पहले बने ब्लॉक को खींचकर और छोड़कर वेबसाइट पर जोड़ें. इन ब्लॉकों को आप अपनी जरूरत के हिसाब से बदल सकते हैं. आप टेक्स्ट के बीच में आसानी से इमेज रख सकते हैं. बस कुछ ही सेकंड में आपको एक अच्छी दिखने वाली वेबसाइट मिल जाएगी.
अपनी पसंद की वेबसाइट बनाएं
Odoo का एक खास तरीका है, 'एडिट इनलाइन'. इससे आप ब्लॉग बहुत आसानी से बना सकते हैं. आपको कोडिंग करने की जरूरत नहीं है, आप जैसी वेबसाइट देखते हैं, वैसी ही बना पाएंगे.
फ्रंट एंड मैनेजमेंट
सीधे अपनी वेबसाइट से ही कॉन्टेंट बदलें. आपको कुछ भी अलग करने की जरूरत नहीं है.
मालिकाना हक
अपने साथी कर्मचारी को ब्लॉग पोस्ट लिखने का अधिकार आसानी से दे सकते हैं.
व्यवस्थित करने की सुविधा
कैटगरी और टैग
अपनी वेबसाइट पर कैटगरी और टैग का इस्तेमाल करें, ताकि लोगों को उनके पसंद का कॉन्टेंट आसानी से मिल सके.
लोगों से जुड़ें और उन्हें अपना बनाए रखें
सोशल मीडिया कॉल-टू-ऐक्शन
अपनी वेबसाइट पर आने वाले लोगों को आपकी वेबसाइट फ़ॉलो करने दें, ताकि वे आपके ब्लॉग पोस्ट को ईमेल से पा सकें. उन्हें इसके लिए कुछ भी करने की जरूरत नहीं है और उन्हें पंजीकरण भी नहीं करना होगा. आपके वेबसाइट पर आने वाले लोग अपने पसंद के ब्लॉग पोस्ट को आसानी से दूसरों को शेयर कर सकते हैं.
सिर्फ़ एक क्लिक में ट्वीट करें
आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में जिस भी हिस्से को शेयर करना है, सिर्फ़ एक क्लिक के ज़रिए शेयर करें.
टिप्पणी
अपने ब्लॉग पोस्ट पर किसी भी जगह पर सीधे टिप्पणी लिख सकते हैं.
ऐनालिटिक्स
Plausible
Odoo के साथ Plausible नाम का एक टूल जुड़ा हुआ है, जिससे आप अपने ब्लॉग पर आने वाले लोगों की जानकारी देख सकते हैं.
लिंक ट्रैकर
इंटिग्रेट किए गए लिंक ट्रैकर टूल की मदद से यह पता करें कि कौनसा कॉन्टेंट ज़्यादा देखा जा रहा है.
कॉन्टेंट
बेहतरीन थीम
अपनी Odoo CMS वेबसाइट पर अपने ब्लॉग को आसानी से जोड़ सकते हैं और अपनी वेबसाइट का डिज़ाइन खुद बना सकते हैं. इसके लिए आपको एचटीएमएल और सीएसएस का इस्तेमाल करना होगा.
फ़्लूड ग्रिड लेआउट
Odoo CMS में वेबसाइट बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले ब्लॉक मोबाइल फोन और कंप्यूटर दोनों पर अच्छे से दिखाई देंगे, क्योंकि इसमें फ़्लूड ग्रिड सिस्टम का इस्तेमाल होता है. आप अपनी वेबसाइट को अलग-अलग स्क्रीन साइज़ के लिए भी सेट कर सकते हैं.
प्रमोट टूल
अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन पर ऊपर दिखाने के लिए कीवर्ड सुझाव और मेटा टैग का इस्तेमाल करें. इससे आपकी वेबसाइट पर ज्यादा लोग आएंगे.
सबसे अच्छा कन्वर्ज़न रेट हासिल करें
Odoo में मौजूद SEO टूल और कीवर्ड सुझाव का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन पर ऊपर दिखाएं, ताकि ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर आएं और आपके लिए उपयोगी हो सकें.
कई भाषाओं में अनुवाद करने की सुविधा
अपनी वेबसाइट पर किसी भी पेज के टेक्स्ट को एक ही जगह पर दूसरी भाषा में बदल सकते हैं. अगर आप मास्टर पेज में कोई बदलाव करते हैं, तो यह बदलाव दूसरे भाषाओं के पेज में भी अपने-आप हो जाएगा.
मोबाइल पर बेहतरीन अनुभव
अपनी वेबसाइट को मोबाइल फोन, कंप्यूटर, टैबलेट वगैरह सभी डिवाइस पर अच्छी तरह से दिखाने के लिए हमारे रिस्पॉन्सिव डिज़ाइन का इस्तेमाल करें. इससे आपके वेबसाइट पर आने वाले लोगों को अच्छा अनुभव होगा.
पहले से मौजूद लाइव चैट की सुविधा
अपनी वेबसाइट पर आने वाले लोगों को रीयल-टाइम में जानकारी दें. इसके लिए आपको अलग से कुछ नहीं करना होगा, जब कोई आपकी वेबसाइट पर आएगा तो एक चैट विंडो दिखाई देगी, जिससे आप उनसे बात कर सकते हैं.