Skip to Content
मेन्यू

Odoo 17.4

रिलीज़ नोट


अकाउंटिंग

अलग-अलग जर्नल के लिए ईमेल उपनामों की अनुमति दें

आप अपने अकाउंटिंग के 'अलग-अलग जर्नल' पर खास ईमेल पते बना सकते हैं. इससे जब कोई उस ईमेल पर अटैचमेंट के साथ ईमेल भेजेगा, तो Odoo अपने-आप ही उस अटैचमेंट से जानकारी लेकर जर्नल में एंट्री कर देगा.

एनालिटिक बजट

Odoo में बजट बनाने का तरीका अब नया और आसान हो गया है. अब आपको बजट की हर छोटी लाइन पर अलग से कोई तारीख नहीं डालनी पड़ेगी और न ही पहले की तरह 'बजट के लिए पोज़िशन' जैसी कोई खास कैटेगरी बनानी पड़ेगी.

ऑडिट ट्रेल में सुधार

ऑडिट ट्रेल और बेहतर बना दिया गया है. यह खास तौर पर जर्मनी के GoBD नियम के हिसाब से बनाया गया है, ताकि रिकॉर्ड ज़्यादा सही और सुरक्षित रहें.

बैंक स्टेटमेंट को इंपोर्ट करना

आप बैंक स्टेटमेंट को इंपोर्ट सकते हैं, भले ही उसमें आपके बैंक लेनदेन की तारीखें आगे-पीछे हों. आपको उन्हें ठीक क्रम में लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

चेक प्रिटिंग लेआउट

आप अपने बैंक जर्नल की सेटिंग्स में जाकर यह चुन सकते हैं कि जब आप चेक प्रिंट करेंगे, तो उसका डिज़ाइन या फ़ॉर्मेट कैसा होगा.

लेआउट विजॉर्ड कॉन्फ़िगर करें

Odoo में जब आप पहली बार कोई इनवॉइस प्रिंट करेंगे, तो उसे सेट करने वाला जो विज़ार्ड (स्टेप-बाय-स्टेप गाइड) आता है, उसे अब बेहतर बना दिया गया है. अब उसमें आपका असली इनवॉइस दिखेगा, प्रीव्यू भी अच्छा होगा, और SEPA पेमेंट के लिए क्यूआर कोड भी आसानी से जोड़ पाएंगे.

करेंसी एक्सचेंज रेट

Odoo में अब जब आप किसी दूसरे देश की मुद्रा में इनवॉइस बनाएंगे, तो उस समय की जो एक्सचेंज रेट, वह सीधे इनवॉइस पर ही लिखी और दिखाई जाएगी.

अपनी पसंद से बनाए गए इनवॉइस टेंप्लेट

आप अपने इनवॉइस के डिज़ाइन को 'स्टूडियो' नाम के टूल से खुद बदल सकते हैं और अच्छी बात यह है कि जो डिज़ाइन आप खुद बनाएंगे, वह Odoo के 'भेजने और प्रिंट करने' वाले सिस्टम के साथ भी ठीक से काम करेगा.

डेट सेलेक्टर

अब रिपोर्ट देखते समय तारीख चुनने का एक नया और बेहतर तरीका आ गया है. इससे आप किसी भी महीने, तिमाही या साल की रिपोर्ट पर बहुत आसानी से और तेज़ी से स्विच कर सकते हैं.

फ़ाइनेंशियल बजट

अब आप अपनी 'लाभ और हानि' रिपोर्ट में, जो आपने असली कमाई और खर्च किए हैं, उनकी तुलना सीधे अपने कंपनी के बड़े 'वित्तीय बजट' से कर सकते हैं. यह तुलना उन अलग बजटों से अलग होगी जो आप खास प्रोजेक्ट या छोटे कामों के लिए बनाते हैं.

दूसरी कंपनियों के साथ ट्रांज़ैक्शन का हिसाब

अब एक सुधार आया है कि एक ही कंपनी समूह की दो अलग-अलग कंपनियों के बीच होने वाले लेनदेन को संभालना ज़्यादा आसान हो गया है. अब इसके लिए 'रेडियो बटन' की बजाय 'बूलियन' का उपयोग किया जाएगा, जिससे आपको ज़्यादा कंट्रोल मिलेगा.

जर्नल ईमेल उपनाम

Odoo में अगर आपने किसी ईमेल पते को हिसाब-किताब की एंट्री बनाने के लिए सेट किया है और उस पर कोई ऐसा ईमेल आता है जिसमें कोई काम की फ़ाइल नहीं है, तो भेजने वाले को अपने आप एक ईमेल वापस चला जाएगा। उसमें बताया जाएगा कि कोई दस्तावेज़ नहीं मिला.

जर्नल रिपोर्ट

अब आपके हिसाब-किताब (जर्नल) की रिपोर्ट देखने का तरीका आसान कर दिया गया है. रिपोर्ट अब ज़्यादा तेज़ खुलेंगी, क्योंकि इसमें सारी छोटी-छोटी जानकारियां सीधे नहीं दिखेंगी, लेकिन आप चाहें तो उन सारी जानकारियों को एक फाइल में एक्सपोर्ट कर सकते हैं.

टैक्स के लिए लीगल नोट्स

अब आप हर एक टैक्स के साथ एक खास कानूनी नोट जोड़ सकते हैं. जब भी वह टैक्स किसी बिल या डॉक्यूमेंट पर लगेगा, तो यह नोट अपने आप उस डॉक्यूमेंट पर दिख जाएगा. यह पहले के तरीके से बेहतर है जहां कानूनी नोट सिर्फ़ ग्राहक की टैक्स स्थिति पर आधारित होते थे, जिससे अब आप ज़्यादा बारीकी से नोट लगा सकते हैं.

नया प्रॉडक्ट विजेट

जब आप इनवॉइस बनाते समय कोई प्रॉडक्ट जोड़ते हैं, तो अब उस प्रॉडक्ट का नाम और उसका पूरा विवरण एक ही लाइन में एक साथ दिखेंगे. इससे काम करना और भी आसान हो गया है.

Peppol

अब आप अपने इनवॉइस सीधे Peppol नेटवर्क पर भेज सकते हैं. अच्छी बात यह है कि ऐसा करते हुए भी आप अपने सप्लायर से आने वाले बिलों को अपनी किसी भी दूसरी सिस्टम में पहले की तरह ही प्राप्त करते रह सकते हैं.


लोकलाइज़ेशन

अर्जेंटीना

अकाउंटिंग: अब एक पेमेंट करते समय एक से ज़्यादा चेक का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया

अकाउंटिंग: अब ऑस्ट्रेलिया के लिए अकाउंटिंग में कुछ सुधार किए गए हैं. अब टैक्स को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकता है. TPAR टैक्स अब डिफ़ॉल्ट रूप से संग्रहीत किए जाते हैं.

पेरोल: पेरोल सिस्टम में आप एक साथ कई कर्मचारियों की सैलरी (पेस्लिप) से भुगतान कर सकते हैं और उसकी आसानी से जांच कर सकते हैं. यह सिस्टम ऑस्ट्रेलिया के बिज़नेस के लिए खर्चों और अकाउंटिंग के साथ जुड़ा हुआ है. अगर कर्मचारी की नौकरी खत्म होती है, तो इस्तेमाल नहीं की गई छुट्टियों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टैक्स ऑफिस (ATO) के नियम (शेड्यूल 7) के अनुसार भुगतान किया जाता है और छुट्टियों के लिए टैक्स में बदलाव भी लागू किया जा सकता है. इसके अलावा, सुपरन्यूएशन (सुपर) भुगतान को ऑटोमेटिक करने और पेस्लिप के साथ मिलान करने की नई सुविधा है. हर कर्मचारी के लिए एक से ज्यादा सुपर फंड में योगदान का मैनेजमेंट भी हो सकता है.

बांग्लादेश

पेरोल: बांग्लादेश के लिए खास पेरोल सिस्टम जोड़ा गया है.

ब्राज़ील

अकाउंटिंग: CFOP मामलों में मदद करने के लिए ऑपरेशन टाइप जोड़ा गया है. अब अकाउंटिंग में कुछ नई चीजें की जा सकती हैं. अब आप बिल या ऑर्डर पर एक विशेष तरह का काम चुन सकते हैं, जिससे अलग-अलग तरह के टैक्स लगाए जा सकते हैं. Avalara Brazil का इस्तेमाल करके अब सेवाओं के लिए ई-इनवॉइस बनाए जा सकते हैं और टैक्स की गणना की जा सकती है. आप एक कंपनी के लिए CNAE कोड सेट सेट कर सकते हैं या अलग-अलग बिलों के लिए अलग-अलग कोड चुन सकते हैं.

कोलम्बिया

अकाउंटिंग: कोलंबिया में आप Odoo से सीधे और सही तरीके से अपने ई-बिल भेज सकते हैं, जो DIAN के नियमों के हिसाब से होंगे.

डच

जर्मनी, ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड के लिए जो खास बिल या डॉक्यूमेंट (DIN5008 रिपोर्ट) बनते हैं, उन्हें अब Python कोड की बजाय XML नाम की आसान भाषा में बनाया गया है. इसका मतलब है कि अब आप इन डॉक्यूमेंट्स के डिज़ाइन को आसानी से बदल पाएंगे, बिना किसी प्रोग्रामिंग की ज़्यादा जानकारी के.

इक्वाडोर

अकाउंटिंग: कर्मचारियों द्वारा अपनी कंपनी के लिए किए गए किसी भी परचेज़ के पैसे वापस लेना और उसका हिसाब रखना बहुत आसान हो गया है. यह सिस्टम इंटिग्रेट किया गया है.

मिस्र

अकाउंटिंग: मिस्र देश के हिसाब से नया अकाउंटिंग सिस्टम जोड़ा गया है.

हंगरी

अकाउंटिंग: ई-इनवॉइसिंग (वर्शन 17 से शुरू) लागू किया गया है.

इंडोनेशिया

अकाउंटिंग: अब अकाउंटिंग में इंडोनेशिया के मुद्रा दर का इस्तेमाल किया जा सकता है. अब आप पोर्टल पर देख सकते हैं कि QRIS के जरिए भुगतान हुआ है या नहीं. ई-फैक्टर रेंज में NIK और NPWP की जानकारी जोड़ी गई है जिससे भुगतान करना आसान हो गया है.

केन्या

अकाउंटिंग: अब एक नई सुविधा आई है जिससे यह केन्या के नए ईटीआईएमएस (ETIMS) सिस्टम के साथ पूरी तरह से काम कर पाएगा. यह OSCU के साथ भी काम करेगा.

मलेशिया

अकाउंटिंग: अब मलेशिया के लिए Peppol PINT इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस भेजने और पाने का नया तरीका लागू किया गया है.

मॉरीशस

अकाउंटिंग: अब अकाउंटिंग में एक नया पैकेज जोड़ा गया है जो स्थानीय नियमों और टैक्स के हिसाब से काम करता है. इसमें विभिन्न तरह के टैक्स, कंपनी की वित्तीय स्थिति, टैक्स रिपोर्ट की जानकारी शामिल है.

नाइजीरिया

अकाउंटिंग: अब अकाउंटिंग में एक नया पैकेज जोड़ा गया है जो स्थानीय नियमों और टैक्स के हिसाब से काम करता है. इसमें विभिन्न तरह के टैक्स, कंपनी की वित्तीय स्थिति, टैक्स रिपोर्ट, और विथहोल्डिंग टैक्स रिपोर्ट की जानकारी शामिल है.

पाकिस्तान

पेरोल: पाकिस्तान के लिए नया पेरोल सिस्टम जोड़ा गया है.

रोमानिया

अकाउंटिंग: Odoo में अब एक नया फ़ीचर आया है जिससे आप रोमानिया की सरकारी टैक्स एजेंसी (ANAF) को सीधे इलेक्ट्रॉनिक बिल (ई-फैक्टुरा) भेज सकते हैं. इसमें पूरा सिस्टम शामिल है जिससे Odoo अपने-आप ANAF के सिस्टम से बात करने के लिए जरूरी "ऐक्सेस टोकन" प्राप्त कर लेता है और फिर आपके बिल सीधे उनके एसपीवी पर भेज देता है.

रवांडा

अकाउंटिंग: अब अकाउंटिंग में एक नया पैकेज जोड़ा गया है जो स्थानीय नियमों और टैक्स के हिसाब से काम करता है. इसमें खातों की एक सूची, विभिन्न तरह के टैक्स, कंपनी की वित्तीय स्थिति, टैक्स रिपोर्ट, बैलेंस शीट, और कंपनी के मुनाफ़े और नुकसान की जानकारी शामिल है.

स्पेन

अकाउंटिंग: पीओएस टिकट के साथ TicketBAI क्यूआर कोड को जोड़ा गया.

SYSCOHADA

अकाउंटिंग: Odoo में अब SYSCOHADA के 17 देशों के लिए अलग-अलग अकाउंटिंग सिस्टम आ गए हैं. इसका मतलब है कि हर देश के अपने टैक्स के नियम और उनकी रिपोर्ट Odoo में सही तरीके से सेट हैं, जबकि सभी देश एक ही तरह के खातों (OHADA चार्ट ऑफ अकाउंट्स) का इस्तेमाल करेंगे. इससे इन देशों में व्यापार करना और वहां के हिसाब-किताब को सही रखना बहुत आसान हो जाएगा.

तुर्किए

पेरोल: Odoo में पेरोल के लिए एक नया सिस्टम जोड़ा गया है जो एक खास देश के नियमों को सपोर्ट करता है. अब इसमें कर्मचारियों के वेतन से कटने वाले सामाजिक सुरक्षा और बेरोजगारी बीमा की गणना बिल्कुल सही होगी. साथ ही, इनकम टैक्स का हिसाब-किताब भी नए और अपडेटेड तरीकों से होगा और स्टाम्प टैक्स भी ठीक से कटेगा, जिससे कुल टैक्स की गणना ज़्यादा सही होगी.

यूनाइटेड किंगडम

अकाउंटिंग: अगर आपकी कंपनी के यूके में कई छोटे-बड़े हिस्से हैं और आप सभी को एक ही Odoo सिस्टम पर चला रहे हैं, तो अब हर कंपनी अपने आप HMRC (यूके का टैक्स विभाग) से जुड़कर अपनी टैक्स रिपोर्ट भेज पाएगी. इसके लिए आपको बार-बार किसी भी कंपनी की लॉग इन जानकारी (क्रेडेंशियल) को मैन्युअल रूप से हटाने या बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

संयुक्त राज्य अमेरिका

अकाउंटिंग: कंपनियां किसी तीसरे पक्ष पर निर्भर हुए बिना अपने चेक को खाली चेक पेपर पर सीधे Odoo से प्रिंट कर सकती हैं.


अपॉइंटमेंट

डाइनैमिक स्निपेट

वेबसाइट पर अपॉइंटमेंट बुक करने का एक नया, आसान तरीका आ गया है. आप वेबसाइट पर एक खास स्निपेट जोड़ सकते हैं जहां आपके सभी अलग-अलग अपॉइंटमेंट प्रकार साफ-साफ दिखेंगे.

अपनी पसंद से अपॉइंटमेंट तय करें

अब आप अपनी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने वाले पेज को अपनी मर्जी से बदल सकते हैं. आपको जो जानकारी (जैसे कि टाइमज़ोन या अपॉइंटमेंट कितने समय की होगी) ग्राहकों को नहीं दिखानी है, उसे आप आसानी से छुपा सकते हैं.

डुप्लीकेट बुकिंग की पहचान

अब जब कोई ग्राहक ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करेगा और अगर सिस्टम को लगेगा कि उसने पहले से ही ऐसी ही कोई मीटिंग बुक कर रखी है, तो उसे एक चेतावनी मिलेगी.

पुष्टि होने के बाद तुरंत मिलने वाले ईमेल

जब कोई ग्राहक ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करेगा, तो उसे बुकिंग पक्की होते ही तुरंत एक ईमेल मिल जाएगा.

उपलब्धता शेयर करने की सुविधा

आप अपनी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने वाली लिंक में यह तय करना ज़्यादा आसान हो गया है कि आप कब-कब उपलब्ध हैं. इसके लिए अब एक आसान फ़ॉर्म मिलेगा.


अप्रैज़ल

360 फ़ीडबैक

आप एक साथ कई कर्मचारियों के लिए 360 फीडबैक के लिए भेजा गया अनुरोध दोबारा भेज सकते हैं.

अप्रैज़ल के अनुरोध का क्रम

जब भी कोई कर्मचारी का अप्रैज़ल बनाएगा और अगर उस अप्रेज़ल पर बड़े अधिकारियों को कोई फैसला लेना होगा, तो अप्रेज़ल बनाने वाला व्यक्ति अपने-आप उस अप्रेज़ल की जानकारी में जुड़ जाएगा.

सूचना के लिए नए विकल्प

आप यह चुन सकते हैं कि क्या आप किसी कर्मचारी के अप्रेज़ल पर नज़र रखना चाहते हैं और क्या आप यह जानना चाहते हैं कि 360 फीडबैक के जवाब कब मिल गए हैं.

ऑनबोर्डिंग के लिए नई स्क्रीन

डेमो डेटा को अब बेहतर बना दिया गया है. इससे यह होगा कि उसे बनाने वाला कोड अब पहले से कम उलझा हुआ है और अगर आप Odoo के कई ऐप्लिकेशन को एक साथ इस्तेमाल करते हैं, तो कोई गलती नहीं होगी.


अटेंडेंस

बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव

उपयोगकर्ता अनुभव को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है.


बारकोड

ऐप्लिकेशन आइडेटिंफ़ायर

बारकोड स्कैन करने का तरीका बेहतर हो गया है. अब यह जीएस1 बारकोड में दी गई ज़्यादातर खास जानकारियों को अपने-आप समझ जाएगा. अगर आप चाहें, तो यह भी सेट कर सकते हैं कि यह बारकोड में से कुछ खास जानकारियों को अनदेखा कर दे.

क्वांटिटी छिपाने की सुविधा

अब यह संभव है कि आप इन्वेंट्री के काम करते समय "अपेक्षित मात्रा" (यानी, जितनी मात्रा होनी चाहिए) को छिपा सकते हैं.

सीरियल नंबर छिपाएं

अब यह संभव है कि आप बारकोड ऐप्लिकेशन में रिज़र्व किए गए लॉट या सीरयल नंबर को छिपा दें.

एक साथ कई सीरियल नंबर को स्कैन करना

आप ऐसे क्यूआर कोड बना सकते हैं जिनमें एक साथ कई सीरियल नंबर होंगे. और आप ऐसे बारकोड को स्कैन भी कर पाएंगे जिनमें एक ही बार में कई सीरियल नंबर दिए गए हों.

सोर्स के तौर पर क्वांटिटी

सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाते समय, आप सीधे उस जगह को चुन सकते हैं जहां वह सामान पहले से रखा है (सोर्स के तौर पर) या जहाँ आप उसे रखना चाहते हैं (डेस्टिनेशन के तौर पर).

सीरियल नंबर और लॉट्स में सुधार

अब आप बारकोड वाली मुख्य स्क्रीन से किसी भी सामान का लॉट नंबर या सीरियल नंबर स्कैन करके उसकी पूरी जानकारी तुरंत देख सकते हैं.


डिस्कस

ब्रेडकंब

जब आप कहीं से भी "डिस्कस" खोलते हैं, तो अब आपको ऊपर एक रास्ता दिखेगा (जिसे "ब्रेडक्रम्ब्स" कहते हैं). इस रास्ते पर क्लिक करके आप आसानी से उस जगह वापस जा सकते हैं जहां आप डिस्कस खोलने से पहले थे.

कॉन्फ़िगरेशन में सुधार

नोटिफ़िकेशन को मैनेज करना और भी आसान हो गया है. आप अपनी पसंद के हिसाब से यह सेट कर सकते हैं कि आपको किस तरह की सूचनाएं मिलें, और आप सिस्टम की पहले से तय की गई सेटिंग्स को भी आसानी से बदल सकते हैं. यह सब आपको जनरल मेन्यू में मिल जाएगा.

मोबाइल पुश टू टॉक

मोबाइल ऐप पर अब कॉल करते समय आप चुन सकते हैं कि आप कैसे बात करना चाहते हैं: या तो आप "पुश टू टॉक" (एक बटन दबाकर बोलें, जैसे वॉकी-टॉकी पर) का इस्तेमाल करें, या "वॉयस डिटेक्शन" (अपने आप आपकी आवाज़ पकड़ ले, बिना बटन दबाए) का.

आधुनिक चैट विंडो मैनेजमेंट

जब आप चैट विंडो को छोटा करते हैं, तो वे अब छोटे-छोटे बबल्स बनकर स्क्रीन पर दिखाई देंगे. और ये बबल्स अब ऐसे क्रम में दिखेंगे जो आपको ज़्यादा स्वाभाविक और आसान लगेगा, जैसे कि सबसे नई चैट सबसे आगे दिखेगी.


दस्तावेज़

अचैटमेंट स्मार्ट बटन

अब अकाउंटिंग के बिल या हिसाब-किताब के रिकॉर्ड्स पर एक स्मार्ट बटन दिखेगा. इस बटन को दबाने से आप उस रिकॉर्ड से जुड़े हुए सारे दस्तावेज़ सीधे देख पाएंगे.

ऑटोमेटेड डॉक्यूमेंट डिलीशन

अगर आपने 'फ़ाइल सेंट्रलाइजेशन' (सारी फ़ाइलों को एक जगह जमा करना) चालू कर रखा है, तो जब आप कोई रिकॉर्ड डिलीट करेंगे, तो उससे जुड़ी फ़ाइलें सीधे 'डॉक्यूमेंट' ऐप के 'ट्रैश' में चली जाएंगी.

फ़ुल रिज़ल्यूशन इमेज

जब दस्तावेज़ों को अपलोड किया जाता है, तो फ़ुल रिज़ल्यूशन में ही तस्वीरों को अपलोड किया जाता है.

प्रीसेट स्प्लिट और सलेक्शन

आप SHIFT + S दबाकर किसी भी दस्तावेज़ को उन जगहों से अलग कर सकते हैं जहां खाली पेज हैं और उन खाली पेजों को हटा सकते हैं.

वर्कस्पेस को शेयर करने की सुविधा

अब आप वर्कस्पेस नेविगेशन पैनल से वर्कस्पेस को शेयर कर सकते हैं.


ई-कॉमर्स

उपयोगकर्ता की पसंद का ध्यान रखना

अगर आप अपने ई-कॉमर्स पेज पर सामान देखते समय कोई फ़िल्टर लगाते हैं और फिर उस सामान पर क्लिक करके उसकी पूरी जानकारी देखने जाते हैं, तो वह रंग या आकार का चुनाव अपने-आप उस पेज पर भी चुना हुआ मिलेगा. आपको उसे दोबारा चुनना नहीं पड़ेगा. इससे ऑनलाइन शॉपिंग करना और भी आसान हो गया है.

चेकआउट करते समय डिलीवरी का तरीका चुनना

ई-कॉमर्स दुकान में अब जब आप कुछ खरीदेंगे और ऑर्डर फ़ाइनल करने वाले पेज पर पहुंचेंगे, तो सामान आपके पास कैसे पहुंचेगा (डिलीवरी का तरीका), यह आप खुद चुन पाएंगे.

प्रॉडक्ट टेंप्लेट दिखाएं

आप इस सिस्टम में "प्रॉडक्ट" सेक्शन में, आप चाहें तो प्रॉडक्ट वैरिएंट के बजाय प्रॉडक्ट टेम्पलेट दिखा सकते हैं.

पिक-अप पॉइंट के लिए नया इंटरफ़ेस

SendCloud और Fedex अब एक नया पिक-अप पॉइंट इंटरफ़ेस उपलब्ध है.

वेरिएंट के लिए प्रॉडक्ट रिबन

अब आप अपने ऑनलाइन दुकान के सामान पर छोटे-छोटे "रिबन" (जैसे 'नया' या 'खास ऑफ़र') आसानी से लगा सकते हैं. और सबसे अच्छी बात यह है कि अब आप ये रिबन केवल पूरे सामान पर ही नहीं, बल्कि उसके किसी खास रंग या साइज़ पर भी लगा सकते हैं.

स्टोर को दिखाने का विकल्प

अब आप तय कर सकते हैं कि आपकी ऑनलाइन दुकान को कौन देख सकता है. आप चुन सकते हैं कि इसे हर कोई देखे या फिर सिर्फ़ वही लोग देखें जो आपकी वेबसाइट पर लॉग इन हैं. अगर आप सिर्फ़ लॉग-इन करने वाले लोगों को चुनने का विकल्प चुनते हैं, तो जो लोग लॉग इन नहीं होंगे, उन्हें आपके दुकान का कोई भी सामान नहीं दिखेगा.

साइन-इन/अप बटन विज़िबिलिटी

ऑनलाइन दुकान में अब जब कोई बिना लॉग-इन किया ग्राहक सामान खरीदेगा, तो उसे सबसे पहले अपना ईमेल पता डालना होगा. उसी समय, उसके पास सीधे लॉग-इन करने का विकल्प भी होगा. और अगर आपने वेबसाइट की सेटिंग में इसे चालू किया है, तो ग्राहक वहीं पर आपके न्यूज़लेटर की सदस्यता भी ले सकता है.


ई-लर्निंग

अतिरिक्त रिसोर्स के लिए क्रम

जब आप किसी ऑनलाइन कोर्स में कोई एक्स्ट्रा पढ़ने की चीज़ें (जैसे पीडीएफ़ या वीडियो लिंक) डालते हैं, तो अब आप उन्हें जिस क्रम में पीछे से रखेंगे, वे वेबसाइट पर भी ठीक उसी क्रम में दिखेंगी.


एम्प्लॉयज़

ऐक्शन मेन्यू से ट्रस्ट बैंक खाता हटाएं

आप 'एम्प्लॉई ऐप' में कर्मचारियों के बैंक खाते की जानकारी को एक खास नए मेन्यू से आसानी से बदल या मैनेज कर सकते हैं.

स्किल के लिए रंग

स्किल कैटगरी के हिसाब से रंग तय करें.


इवेंट

पॉप-अप रजिस्टर बटन

ईवेंट में भाग लेने वाले लोग अब वेबसाइट के किसी भी पेज से ईवेंट के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.

पॉइंट ऑफ़ सेल के ज़रिए इवेंट

पॉइंट ऑफ़ सेल के ज़रिए इवेंट की टिकटें बेचें.

रजिस्ट्रेशन फ़्लो

इवेंट में भाग लेने वाले लोगों के जवाब रजिस्ट्रेशन डेस्क में दिखाए जाते हैं.

रेट्रोएक्टिव लीड क्रिएशन

अब आप पुराने इवेंट्स (जो पहले हो चुके हैं) में शामिल हुए लोगों की जानकारी से नए संभावित ग्राहक (लीड) बना सकते हैं.

ईमेल में टिकट लिंक

आप किसी इवेंट का टिकट खरीदते हैं, तो अब आपको अपना टिकट उस ईमेल में ही मिल जाएगा.

देश वाले फ़िल्टर को बेहतर बनाया गया

अब इवेंट की जगह के साथ एक छोटा सा झंडा दिखेगा (जैसे देश का झंडा). साथ ही, इवेंट्स को अब पहले से बेहतर तरीके से अलग-अलग क्रम में लगाया जा सकता है, और उन्हें क्रम में लगाने के लिए कुछ नए तरीके भी जोड़े गए हैं.


एक्सपेंस

अप्रूवल मिलने के बाद ड्रॉफ़्ट एंट्री बनाएं

जब कोई कर्मचारी अपना खर्च डालेगा और उसका मैनेजर उसे 'हां' कर देगा, तो वह खर्च सीधे अकाउंटिंग में तुरंत रिकॉर्ड नहीं होगा. बल्कि, वह पहले 'ड्राफ़्ट' के रूप में दिखेगा. इससे अकाउंटेंट को अकाउंटिंग ऐप्लिकेशन में यह देखने और ठीक करने का मौका मिल जाएगा कि सब कुछ सही है और फिर वे उसे पक्का रिकॉर्ड कर सकते हैं. इससे अकाउंटिंग का काम ज़्यादा आसान और सही होगा.


फ़ील्ड सर्विस

गैंट व्यू

जब आप प्रोजेक्ट के काम देखने वाले 'गैंट व्यू' में किसी खास कर्मचारी के काम देख रहे होते हैं, तो अब आप आसानी से उन कामों को तुरंत उस कर्मचारी को सौंप सकते हैं जो अभी तक किसी को नहीं दिए गए हैं.

आसान मोबाइल व्यू

अब जो कर्मचारी बाहर फ़ील्ड में या साइट पर काम करते हैं, उनके लिए मोबाइल पर टॉस्क देखने और मैनेज करने का तरीका बहुत आसान हो गया है.


हेल्पडेस्क

फ़ोरम में सुधार

फ़ोरम पोस्ट से हेल्पडेस्क टिकट बनाएं.


इन्वेंट्री

डैशबोर्ड UX

इन्वेंट्री के डैशबोर्ड को पूरी तरह से बदल दिया गया है. इसे और ज़्यादा आसान और काम का बना दिया गया है.

डिस्पैच मैनेजमेंट सिस्टम

आप अपने सामान को कहीं भी भेजने का काम आसानी से मैनेज कर सकते हैं. आप चाहें तो अपनी खुद की गाड़ियां और ड्राइवर इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर बाहर की कूरियर कंपनियों (थर्ड पार्टी) से भी काम करवा सकते हैं. साथ ही, आप डिलीवरी के रास्तों या 'राउंड' को भी अच्छे से प्लान कर सकते हैं, ताकि काम तेज़ और सही हो.

वापसी करने की आसान प्रक्रिया

जब कोई ग्राहक कोई नया प्रॉडक्ट वापस करता है, तो सिस्टम अपने आप उस प्रॉडक्ट को वापस लेने के लिए एक नया एंट्री बना देगा.

इन्वेंट्री रिपोर्ट यूएक्स

इन्वेंट्री रिपोर्ट मेन्यू को पूरी तरह से नया बनाया गया है.

नेक्स्ट ट्रांसफ़र बटन

जब आप सामान को एक जगह से दूसरी जगह भेजने का रिकॉर्ड देखेंगे, तो उस पर एक नया स्मार्ट बटन दिखेगा. इस बटन पर क्लिक करके आप देख पाएंगे कि इस सामान के साथ अब आगे और कौन-कौन से ट्रांसफ़र जुड़े हुए हैं.

सामान स्टोर करने के नियम

अब एक नया अपडेट आया है कि स्टॉक में नए सामान को कहां रखना है (पुटअवे रूल). अब सिस्टम कोशिश करेगा कि नया सामान वहीं रखा जाए जहां पहले से उसी सामान का कुछ स्टॉक रखा है या फिर जहां वह सामान पहले कभी रखा गया था.


नॉलेज

क्रम के हिसाब से नेविगेशन

नया टॉप बार एक ऐसा फ़ीचर है जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आप अभी कौन सा आर्टिकल पढ़ रहे हैं.

पूरा टेक्स्ट खोजने की सुविधा

अब आप नॉलेज आर्टिकल के अंदर कुछ भी ढूंढने के लिए एक नए और बेहतर सर्च वाले पेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको अपनी ज़रूरत की जानकारी और भी आसानी से और जल्दी मिल जाएगी.


मार्केटिंग ऑटोमेशन

ऐक्टिविटी की पूरी जानकारी

जब आप कोई नया काम या 'गतिविधि' सेट करते हैं, तो अब आपको स्क्रीन पर एक छोटा सा स्मार्ट 'सारांश' दिखेगा. यह सारांश आपको साफ-साफ बताएगा कि आपका यह काम क्या करेगा.

सर्वर चुनें

अब आप यह चुन सकते हैं कि आपके ऑटोमैटिक मार्केटिंग ईमेल कौन से ईमेल सर्वर से भेजे जाएंगे.


मार्केटिंग कार्ड

नया सोशल ऐप्लिकेशन

अब आप अपने इवेंट्स को और भी बेहतर तरीके से प्रमोट कर सकते हैं, जैसे कि लोगों को आपस में इवेंट के बारे में बात करने और उसे शेयर करने के लिए बढ़ावा देकर. साथ ही, आप इवेंट के लिए स्पीकर्स, इवेंट में आने वाले लोगों, और इवेंट को सपोर्ट करने वाली कंपनियों (स्पॉन्सर्स) का पूरा हिसाब-किताब एक ही जगह पर रख सकते हैं.


ऑनलाइन पेमेंट

पेमेंट के लिए जो तरीका उपलब्ध नहीं है उसको भी दिखाएं

जब आप कोई ऑनलाइन पेमेंट कर रहे होते हैं, तो अगर आप 'डिबग मोड' में हैं, तो आपको पेमेंट वाले पेज पर वे तरीके भी दिखेंगे जिनसे अभी पेमेंट नहीं हो सकती. और सिस्टम यह भी बताएगा कि वह तरीका क्यों काम नहीं कर रहा.

Twint पेमेंट का तरीका

पेमेंट लेने वाली कंपनी Mollie के साथ Odoo का जो कनेक्शन है, उसमें "Twint" नाम का पेमेंट का तरीका भी जोड़ दिया गया है.

Xendit सपोर्ट टोकनाइज़ेशन

आपके ग्राहक Xendit के ज़रिए अपनी पेमेंट करने का तरीका एक बार सेव कर सकते हैं. फिर जब उन्हें कोई सब्सक्रिप्शन (मासिक या सालाना भुगतान) देना होगा, तो उन्हें बार-बार अपनी पेमेंट की जानकारी डालने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.


पेरोल

पदों के लिए आसान कॉन्ट्रैक्ट

अब आप एक ही कॉन्ट्रैक्ट पर दो से ज़्यादा लोगों या पदों के हस्ताक्षर ले सकते हैं.

ऑफ़र स्मार्टबटन

स्मार्ट बटन की मदद से आप किसी कर्मचारी के हस्ताक्षर किए हुए ऑफ़र से सीधे उससे जुड़े कॉन्ट्रैक्ट पर जा सकते हैं या कॉन्ट्रैक्ट से वापस ऑफ़र पर आ सकते हैं.

एक समान पेमेंट रिपोर्ट

पेमेंट करने का सामान्य तरीका (विज़ार्ड) उपलब्ध हो चुका है, जो दुनिया भर के अलग-अलग देशों की ज़रूरतों के हिसाब से काम करेगा. और सबसे अच्छी बात यह है कि आप हर पेमेंट के बाद एक CSV फ़ाइल भी बना सकते हैं.

सैलरी रूल को कोड की मदद से खोजें

अब आप कंपनी के 'वेतन नियमों' को उनके अंदर लिखे हुए पाइथन कोड से ढूंढ सकते हैं. यानी, अगर किसी वेतन नियम में कोई खास गणना या शर्त लिखी है, तो आप उस कोड के टुकड़े को डालकर उस नियम को तुरंत खोज पाएंगे.


प्लानिंग

रेंटल के साथ इंटिग्रेशन

जब आप किराए पर देने वाले किसी सामान का ऑर्डर पक्का करते हैं और उस सामान के साथ कुछ सेवाएं भी प्लान की गई हैं, तो सिस्टम अपने-आप ही उन सेवाओं के लिए काम का समय तय कर देगा. यह शिफ्ट उस अवधि के लिए होगी जितने समय के लिए सामान किराए पर लिया गया है.


पॉइंट ऑफ़ सेल

कैश का पूरा हिसाब-किताब

जब भी आप दुकान का कैश रजिस्टर खोलेंगे या बंद करेंगे, तो उसमें कितना पैसा है, इसकी गिनती अपने-आप रिकॉर्ड हो जाएगी. यह जानकारी हमेशा 'PoS सेशन रिकॉर्ड' नाम के एक खास रिकॉर्ड में सेव होगी.

पीओएस की मदद से प्रॉडक्ट जोड़ें

आप पॉइंट ऑफ़ सेल से ही सीधे नए प्रॉडक्ट बना सकते हैं या पुराने प्रॉडक्ट की जानकारी को बदल सकते हैं. इसके लिए आपको पीओएस सिस्टम से बाहर निकलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

कस्टमर डिस्प्ले

दुकान पर ग्राहकों को बिल दिखाने वाली जो स्क्रीन होती है, उसे अब आप किसी भी दूसरे डिवाइस पर चला सकते हैं, भले ही वह कहीं दूर रखा हो. इसके लिए अब आपको 'IoT बॉक्स' की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.


प्रोजेक्ट

प्रोजेक्ट शेयरिंग

पोर्टल यूज़र सीधे प्रोजेक्ट के टॉस्क को बदल सकते हैं. कंपनी उन्हें दो तरह की छूट दे सकती है: या तो वे प्रोजेक्ट के सभी टॉस्क को बदल सकते हैं या फिर सिर्फ़ उन्हीं टॉस्क को बदल सकते हैं जिनकी वे जानकारी ले रहे हैं. अगर उन्हें सभी टॉस्क बदलने की छूट मिलती है, तो वे यह भी चुन सकते हैं कि उन्हें प्रोजेक्ट से जुड़े कौन-कौन से मैसेज की जानकारी चाहिए.

जुड़े हुए प्रोजेक्ट रिकॉर्ड को ब्राउज़ करने के लिए टॉप बार

जब आप प्रोजेक्ट के काम 'कानबन व्यू' में देखेंगे, तो ऊपर एक नए बटन (कंट्रोल पैनल) की मदद से आप सीधे उस काम से जुड़ी टाइमशीट और इनवॉइस जैसी चीजें देख सकते हैं. आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से नए बटन भी बना सकते हैं, और यह भी तय कर सकते हैं कि ये बटन दूसरे लोग देख पाएंगे या सिर्फ़ आप ही देख पाएंगे.


परचेज

स्थानीय मुद्रा के हिसाब से राशि

आप जब कोई सामान खरीदने का ऑर्डर देखेंगे, तो उसकी कुल कीमत आपको अपनी कंपनी की मुद्रा (जैसे भारतीय रुपये) में दिखेगी, भले ही आपने ऑर्डर किसी दूसरी मुद्रा में दिया हो. और जब आप अलग-अलग सामान या सप्लायर की तुलना करेंगे, तो उनकी कीमतें भी आपको अपनी कंपनी की मुद्रा में दिखेंगी.


रिक्रूटमेंट

ईमेल पार्सिंग

ईमेल पार्सिंग मेन्यू का मतलब एक ऐसी जगह है जहां आप ऐसे नियम बना सकते हैं जिनसे नौकरी के लिए आवेदन वाले ईमेल में से आवेदक का नाम आसानी से निकाला जा सके, खासकर उन ईमेल से जो कई अलग-अलग जॉब वेबसाइटों से आते हैं.

जॉब सेक्शन

आपकी वेबसाइट के जॉब पेज को अब वेबसाइट के मुख्य नेविगेशन में जोड़ दिया गया है.

नौकरी के हिसाब से स्किल मैच

किसी खास नौकरी के लिए जिन स्किल की ज़रूरत है, उनकी तुलना उन सभी लोगों के स्किल से करना जो नौकरी के लिए आवेदन कर चुके हैं. ऐसा करके, उन आवेदकों को ढूंढा जा सकता है जो उस नौकरी के लिए सबसे सही हैं.


रिपेयर

रिपेयर कामों में क्वालिटी चेक

अब जब भी कोई चीज़ ठीक की जाएगी, तो रिपेयक चेक की मदद से यह जांच की जाएगी कि काम अच्छे से हुआ है या नहीं.


सेल्स

एट्रिब्यूट वैल्यू को हटाना

अगर आपके पास किसी प्रॉडक्ट के लिए कोई एट्रिब्यूट (जैसे रंग, साइज़) से संबंधित वैल्यू (जैसे 'लाल', 'छोटा') हैं, जो अब आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो आप उन्हें सिस्टम से हटा सकते हैं. भले ही आपने पहले उन वैल्यू को कुछ प्रॉडक्ट में इस्तेमाल किया हो, लेकिन उन्हें मिटाने करने से पहले आपको उन प्रॉडक्ट में से उन वैल्यू को हटाना ज़रूरी होगा.

पीडीएफ़ कोटेशन बिल्डर में सुधार

आप अपने कोटेशन को पीडीएफ़ फ़ॉर्मेट में बनाते समय, सिस्टम में मौजूद किसी भी जानकारी को सीधे उस पीडीएफ़ में डाल सकते हैं. इसमें वो जानकारी भी शामिल है जो आपने खुद अपनी ज़रूरत के हिसाब से सिस्टम में जोड़ी थी.

बिलकुल नए तरह की प्राइसलिस्ट

अब प्राइसलिस्ट को देखने और इस्तेमाल करने के तरीके को आसान बना दिया गया है.

प्रॉडक्ट फ़ॉर्म व्यू में सुधार

प्रॉडक्ट की जानकारी देखने और उसे मैनेज करने के तरीके (प्रॉडक्ट फ़ॉर्म व्यू और मॉडल) को बदलकर बेहतर बनाया गया है. पहले जो प्रॉडक्ट 'स्टोरेबल' और 'कंज़्यूमेबल' प्रकार के होते थे, उनकी जगह अब उन्हें सिर्फ़ 'गुड्स' कहा जाएगा. इसके अलावा, एक नया 'ट्रैक्ड' नाम का विकल्प जोड़ा गया है. यह विकल्प तय करेगा कि किसी सामान का हिसाब रखना है या नहीं, और अगर रखना है, तो किस तरीके से रखना है.


साइन

डिफ़ॉल्ट साइन टेंप्लेट

अब आप अपने काम के हर प्रकार के लिए डिफ़ॉल्ट साइन टेंप्लेट चुन सकते हैं.

डाइनैमिक रिडायरेक्शन

अब जब कोई व्यक्ति किसी दस्तावेज़ पर डिजिटल साइन करके 'सिग्नेचर पोर्टल' बंद करेगा, तो उसे सीधे एक ख़ास पेज पर भेज दिया जाएगा.


सोशल मार्केटिंग

कई सारे इमेज वाले Instagram पोस्ट

एक ही Instagram पोस्ट में कई सारी तस्वीरें पोस्ट करें.

नया LinkedIn एपीआई

अब आप नए LinkedIn एपीआई की मदद से, आपके LinkedIn पोस्ट पर की गई टिप्पणियों को बदल सकते हैं, पोस्ट को लाइक कर सकते हैं, उन्हें हटा सकते हैं, और टिप्पणियों में तस्वीरें भी डाल सकते हैं.


स्प्रेडशीट

डाइनैमिक पिवट

अब पिवट टेबल को स्प्रेडशीट में डाइनैमिक पिवट के तौर पर डाला जा सकता है.

पिवट कॉन्टेक्स्ट मेन्यू

अब एक ऐसा विकल्प जोड़ा गया है जिससे आप डाइनैमिक पिवट से स्टैटिक पिवट पर आसानी से स्विच कर सकते हैं.

पिवट में बदलाव करने की सुविधा

अब पिवट टेबल बनाते समय, जो संख्याएं आप देखना चाहते हैं और जिन तरीकों से आप डेटा को ग्रुप करना चाहते हैं, उन सभी को अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदल सकते हैं.

स्प्रेडशीट पिवट टेबल

स्प्रेडशीट में एकदम शुरूआत से पिवट टेबल बनाया जा सकता है.

पिवट टेबल के सेल्स को कॉपी या पेस्ट करना

जब आप किसी डाइनैमिक पिवट टेबल से कोई सेल कॉपी करते हैं और उसे कहीं और पेस्ट करते हैं, तो अब वह सिर्फ़ नंबर बनकर नहीं आएगी. बल्कि वह एक फ़ॉर्मूला बनकर पेस्ट होगी, जो आपको यह भी बताएगी कि वह नंबर रिपोर्ट में कहां से आया था.

पिवट को दिखाने के लिए नया पैरामीटर

अब आप अपनी डाइनैमिक पिवट में यह तय कर सकते हैं कि कितने कॉलम दिखेंगे. इससे आपकी रिपोर्ट और साफ़-सुथरी और आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनेगी.

पिवट के लिए तारीखें

जब आप अपनी पिवट टेबल में किसी तारीख का इस्तेमाल करके कोई फ़ॉर्मूला लगाएंगे, तो आपको तारीख के फ़ॉर्मेट की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. सिस्टम अपने-आप समझ जाएगा कि कौन सा फ़ॉर्मेट सही है, जिससे आपका काम आसान हो जाएगा और गलतियां कम होंगी.

PIVOT फ़ॉर्मूला

ODOO.PIVOT फ़ॉर्मूले का नाम बदलकर अब PIVOT कर दिया गया है.

CONVERT फ़ंक्शन

CONVERT फ़ंक्शन इस्तेमाल करके आप किसी भी गिनती या नंबर को एक यूनिट (जैसे मीटर) से दूसरी यूनिट (जैसे किलोमीटर) में बदल सकते हैं.

OFFSET फ़ंक्शन

OFFSET फ़ंक्शन को भी जोड़ा गया है.

चार्ट में बदलाव करने की सुविधा

चार्ट एडिटर में डिज़ाइन फ़ीचर को जोड़ा गया है.

नए चार्ट टाइप

रिपोर्ट देखने के लिए नए तरह के चार्ट जोड़े गए हैं. इनमें 'एरिया चार्ट', 'हॉरिज़ॉन्टल बार चार्ट', 'डोनट चार्ट', और 'पॉपुलेशन पिरामिड' शामिल हैं.

चार्ट डेटा वैल्यू

अब आप अपने चार्ट पर संख्याओं को दिखाना या छिपाना चुन सकते हैं.

स्कोरकार्ड डिज़ाइन और पढ़ने में आसान

जब कोई चीज़ का नाम या उसका विवरण बहुत बड़ा होता है और एक लाइन में फ़िट नहीं हो पाता, तो सिस्टम अपने आप ही उस नाम के अक्षर छोटे कर देगा.

टेबल को एडजस्ट करने के लिए बटन

ग्रिड में एक नया बटन जोड़ा गया है जिससे आप टेबल साइज़ में आसानी से बदलाव कर सकते हैं.

कस्टम फ़ॉर्मैट डिटेक्शन

जब आप कोई डेटा देखेंगे और सिस्टम को पता चलेगा कि इसमें तारीख, पैसा या कोई खास तरह की जानकारी है, तो उससे जुड़ा एक टॉप बार अपने-आप दिख जाएगा.

तारीख का फ़ॉर्मैट: क्वार्टर

अब आप तारीखों को सीधे 'तिमाहियों' (जैसे Q1, Q2) के रूप में दिखा सकते हैं. साथ ही, अब आपकी पिवट टेबल में किसी भी तरह की तारीख डालने पर, सिस्टम उसे सही तिमाही में पहचान लेगा, जिससे आप अपनी रिपोर्टों में तारीखों का इस्तेमाल और आसानी से कर पाएंगे.

हाइलाइट और होवर

जब आप किसी पिवट या लिस्ट के डेटा पर काम करेंगे या बस माउस ले जाएंगे, तो उससे जुड़े हुए दूसरे डेटा अपने-आप हाइलाइट हो जाएंगे. इससे आपको यह समझने में आसानी होगी कि कौन सा डेटा किससे जुड़ा हुआ है और आप गलतियां करने से बचेंगे.

ऐरे फ़ॉर्मूल के लिए टेबल

अब आप एक ऐसी डायनामिक टेबल बना सकते हैं जो अपने-आप बदलती रहती है. अगर आप इसे बनाने के लिए किसी फ़ॉर्मूला का इस्तेमाल करते हैं, तो उस फ़ॉर्मूला के नतीजे बदलने पर यह टेबल खुद-ब-खुद अपडेट हो जाएगी.

फ़ॉर्मूले के लिए वेक्टरराइज़ेशन

अब आप स्प्रेडशीट में एक ही फ़ॉर्मूला को एक साथ कई सारी सेल पर लगा सकते हैं, बजाय इसके कि एक-एक करके लगाएं. जब आप ऐसा करेंगे, तो फ़ॉर्मूला एक ही जगह जवाब देने के बजाय, उन सभी सेल में जवाब फैला देगा, जिससे आपका काम बहुत तेज़ी से होगा.


टाइम ऑफ़

लीव अप्रूवल

सीधे ओवरव्यू स्क्रीन से ही छुट्टी की अनुमति दें.

एक साथ कई कर्मचारियों की छुट्टियों को हटाना

इस सिस्टम में कई कर्मचारियों के लिए अवकाश और आवंटन को बनाने और मैनेज करने की प्रक्रिया को बदल दिया गया है.

टाइम ऑफ़ से जुड़ी नीतियां

अब आप यह तय कर सकते हैं कि किसी ख़ास छुट्टी में सरकारी छुट्टियां गिनी जाएंगी या नहीं.


वेबसाइट

वीडियो लेज़ी लोडिंग

अब वेबसाइट पर लगे YouTube और Vimeo के वीडियो तभी लोड होंगे जब आप उन्हें देखेंगे. जैसे ही आप वेबसाइट खोलेंगे, सारे वीडियो एक साथ लोड नहीं होंगे, बल्कि सिर्फ़ वही दिखेंगे जो आपकी स्क्रीन पर हैं. इससे वेबसाइट बहुत तेज़ी से खुलेगी और चलेगी.

इमेज स्निपेट

अब जब आप अपनी वेबसाइट बनाते समय कोई तस्वीर डालने वाला ब्लॉक (इमेज स्निपेट) खींचकर डालेंगे, तो अपने-आप एक छोटी सी विंडो खुल जाएगी. इस विंडो से आप अपनी मनपसंद तस्वीर चुनकर डाल सकते हैं.

SEO टोस्टर में सुधार

वेबसाइट के SEO को सुधारने के लिए, अगर आपके वेबपेज का नाम या उसका छोटा विवरण अधूरा है, तो Odoo आपको एक छोटी सी पॉप-अप चेतावनी (टोस्टर नोटिफ़िकेशन) देगा. यह आपको याद दिलाएगा कि इन्हें पूरा करें, ताकि आपकी वेबसाइट सर्च में ऊपर आए.

अपनी पसंद का फ़ॉन्ट अपलोड करें

उपयोगकर्ता अपनी वेबसाइट को और भी बेहतर बनाने के लिए अपनी पसंद का फ़ॉन्ट इंपोर्ट कर सकते हैं.

इमेज की साइज़ को बदलना

अब आप वेबसाइट पर कोई इमेज डालते समय यह चुन सकते हैं कि इमेज उस जगह के हिसाब से पूरी फैल जाए या फिर अपना असली साइज़ वैसे ही रखे.


WhatsApp

ऑटोमैटेड नोटिफ़िकेशन

आप अब अपने सर्वर से या अपने-आप होने वाले कामों (ऑटोमेटेड ऐक्शन) के ज़रिए, WhatsApp पर मैसेज भेज सकते हैं.