Skip to Content
मेन्यू

doo 17.2

रिलीज़ नोट


सामान्य

एक्टिविटी प्लान: टाइमिंग

अब आप किसी भी काम की पूरी योजना में, हर छोटे काम को कब शुरू करना है और कब खत्म करना है, इसका सटीक समय तय कर सकते हैं.

मोबाइल सर्च पैनल से रिकॉर्ड पर फ़िल्टर लगाएं

अब आप अपने मोबाइल पर एचआर या खर्च जैसे ऐप्स में, एक नए आसान पैनल से ही डेटा को फ़िल्टर कर सकते हैं. आपको कोई दूसरी स्क्रीन पर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, बस सीधे वहीं से अपनी जानकारी देख और बदल सकते हैं.

मोबाइल ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करें

अब आप अपने मोबाइल फ़ोन पर Odoo को एक ऐप की तरह सीधे Odoo की वेबसाइट से ही इंस्टॉल कर सकते हैं, बिना किसी ऐप स्टोर पर जाए. यह विकल्प आपको अपने यूजर मेन्यू में मिलेगा.

पढ़े जा सकने वाले यूआरएल

Odoo अब ऐसे यूआरएल बनाएगा जिन्हें पढ़ना आसान होगा और जो बताएंगे कि लिंक कहां ले जाता है. आप इन्हें खुद भी आसानी से बदल सकेंगे.

सर्च बार

खोजने के लिए, अब सर्च बार में छोटे शीशे वाले आइकन पर क्लिक करें.


अकाउंटिंग

बढ़ते या घटते हुए क्रम में रिपोर्ट की तारीख

जब आप अलग-अलग तारीखों के डेटा की तुलना कर रहे हों, तो अब आप अपनी रिपोर्ट में तारीखों वाले कॉलम को सबसे पुरानी से सबसे नई या सबसे नई से सबसे पुरानी के क्रम में बदल सकते हैं,

बिल पेमेंट विज़ार्ड: क्यूआर कोड

अब जब आप किसी को बिल का भुगतान करेंगे, तो Odoo में एक आसान विज़ार्ड आपको एक क्यूआर कोड दिखाएगा. आप इस कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करके आसानी से पेमेंट कर पाएंगे.

इनवॉइस एनालिसिस रिपोर्ट

Odoo की इनवॉइस एनालिसिस रिपोर्ट अब आपको यह बता सकती है कि आपने अपने सामान पर कितना मुनाफ़ा कमाया है और आपके पास बचे हुए सामान की अनुमानित कीमत क्या है. खास बात यह है कि इसके लिए आपको Odoo का 'इन्वेंट्री' ऐप इंस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, यह जानकारी सीधे आपके ग्राहकों के बिल और आपको मिले बिलों से मिल जाएगी.

रेकन्सिलीऐशन विज़ार्ड

अब जब आप बैंक के हिसाब को अपने हिसाब से मिला रहे होंगे, तो किसी एक छोटे लेन-देन की रकम को सीधे वहीं बदला जा सकता है. इससे आप छोटी-मोटी गलतियों को तुरंत ठीक करके हिसाब बराबर कर सकते हैं.

यूबीएल इनवॉइस इंपोर्ट

जब आप एक UBL (XML) बिल को Odoo में इंपोर्ट करेंगे, तो Odoo उस बिल में दी गई बैंक खाते की जानकारी को अपने-आप उस ग्राहक या सप्लायर के रिकॉर्ड में सेव कर लेगा, अगर ऐसा करना संभव होगा.

संभावित डुप्लीकेट इनवॉइस के लिए चेतावनी

जब आप किसी ग्राहक का इनवॉइस बदलेंगे, तो अगर वह इनवॉइस किसी दूसरे इनवॉइस जैसा लगेगा. खासकर अगर ग्राहक, बिल की तारीख और रकम एक जैसी हो, तो आपको एक चेतावनी मिलेगी कि यह इनवॉइस शायद पहले से बना हुआ है.


लोकलाइज़ेशन

ऑस्ट्रेलिया

Odoo के अकाउंटिंग में अब आप देरी से दिए जाने वाले जीएसटी को ट्रैक कर सकते हैं. BAS रिपोर्ट में पेरोल के लिए नए "W" वाले सेक्शन आ गए हैं, और अब आप कर्मचारियों की कमाई से काटी गई बाकी रकम (W3) को भी आसानी से संभाल सकते हैं. पेरोल में, आप कर्मचारियों की सामान्य कमाई (OTE) को मैनेज कर सकते हैं, सुपर गारंटी और बाकी सुपर योगदानों को भी देख सकते हैं, और अब वर्कप्लेस गिविंग (कर्मचारियों द्वारा दान) और डायरेक्टर्स की फीस का भी हिसाब रख सकते हैं.

बेल्जियम

अब 'पर्सनल अकाउंट्स रिपोर्ट' पहले से बेहतर हो गई है और इसमें आपको पहले से ज़्यादा जानकारी दिखेगी.

ब्राज़ील

Odoo में अब PIX नाम का एक नया तरीका जोड़ा गया है जिससे आप ग्राहकों से तुरंत पैसे ले सकते हैं.

बुल्गारिया

अब Odoo में मुद्राओं की एक्सचेंज रेट जानने के लिए बुल्गारिया के सेंट्रल बैंक (बुल्गारिया नेशनल बैंक) का विकल्प भी उपलब्ध है.

कनाडा

अब आप एक CPA005 नाम की फ़ाइल बनाकर एक साथ कई वेंडर को बैंक से सीधे ऑनलाइन पैसे (EFT) भेज सकते हैं.

साइप्रस

अकाउंटिंग में बेस को जोड़ा गया है, जो स्थानीय नियमों और करों के हिसाब से काम करता है: इसमें खातों की एक सूची, विभिन्न तरह के टैक्स, कंपनी की वित्तीय स्थिति, टैक्स रिपोर्ट, बैलेंस शीट, और कंपनी के मुनाफ़े और नुकसान का विवरण शामिल है.

इक्वाडोर

अब आपकी ऑनलाइन बिक्री (ई-कॉमर्स) से जुड़े बिलों को भेजने और पाने के लिए कंप्यूटर से कंप्यूटर पर डेटा ट्रांसफर (EDI) का नया तरीका जुड़ गया है. ग्राहक और पार्टनर अब अपनी संपर्क जानकारी खुद ही अपनी प्रोफाइल में बदल सकते हैं. और आप अब यह चुन सकते हैं कि टैक्स काटने के लिए कौन सा खाता इस्तेमाल किया जाएगा.

भारत

अब कर्मचारियों की सैलरी स्लिप पर उनका डिपार्टमेंट भी लिखा हुआ आएगा.

मलेशिया

अब 'खाता विवरण रिपोर्ट' आ गई है, जो आपको किसी भी ग्राहक या सप्लायर के साथ हुए सारे लेन-देन का पूरा ब्योरा एक जगह दिखाएगी. साथ ही, अब आप मलेशिया के सेंट्रल बैंक (बैंक नेगारा मलेशिया) से भी मुद्राओं की सही एक्सचेंज़ रेट सीधे Odoo में ले सकते हैं.

मैक्सिको

Odoo में अब मेक्सिको के लिए 'कार्टा पोर्टे 3.0' के नए नियम लागू हो गए हैं. XML बिलों को इंपोर्ट करने में भी सुधार हुआ है: अब यह विदहोल्डिंग टैक्स को भी समझेगा, बिल की डुप्लिकेट कॉपी ढूंढने में और भी बेहतर हो गया है (एक खास आईडी 'फोलियो फिस्कल आईडी' की मदद से), और अगर बिल इंपोर्ट करते समय कोई गलती होती है, तो उस बिल को 'जांचने के लिए' मार्क कर दिया जाएगा, ताकि आप उसे बाद में ठीक कर सकें.

मोरक्को

टैक्स रिपोर्ट को अब XML फ़ॉर्मैट में भी एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

पेरू

अब अकाउंटिंग में नए फ़ीचर्स जोड़े गए हैं. अब इनवॉइस की पीडीएफ़ रिपोर्ट में कटौती की राशि भी दिखेगी. EDI मैनेजमेंट को पॉइंट ऑफ़ सेल ऑर्डर और ई-कॉमर्स ऑर्डर वर्कफ़्लो के साथ जोड़ा गया है.

स्पेन

अब Odoo में स्पेन के 'फैक्टुरा-ई' इलेक्ट्रॉनिक इनवॉइस बनाते समय, आप यह बता पाएंगे कि यह इनवॉइस किस अवधि का है और आप यह भी चुन पाएंगे कि भुगतान किस तरीके से (जैसे बैंक ट्रांसफ़र या कार्ड) किया जाएगा.

अमेरिका

अकाउंटिंग: अब आप Odoo में अपने Amazon के ऑर्डर पर टैक्स का हिसाब लगाने के लिए Avalara नाम की टैक्स सॉफ़्टवेयर को जोड़ सकते हैं, जिससे टैक्स का काम अपने-आप सही हो जाएगा. पेरोल: Odoo अब एक ऐसी CSV फ़ाइल बना सकता है जिसमें कर्मचारियों के काम के घंटे और छुट्टी का हिसाब होगा, जिसे आप सीधे ADP में डाल सकते हैं ताकि सैलरी बनाने का काम आसान हो जाए.

जाम्बिया

अब अकाउंटिंग में एक नया पैकेज जोड़ा गया है जो स्थानीय नियमों और टैक्स के हिसाब से काम करता है. इसमें खातों की एक सूची, विभिन्न तरह के टैक्स, कंपनी की वित्तीय स्थिति, बैलेंस शीट, और कंपनी के मुनाफ़े और नुकसान की जानकारी शामिल है.


अपॉइंटमेंट

एक ही समय पर मीटिंग होने पर चेतावनी

अगर आप किसी को मीटिंग के लिए बुला रहे हैं और वह पहले से ही किसी दूसरी मीटिंग में है, तो आपको एक चेतावनी मिलेगी, भले ही आपने "एम्प्लॉइज ऑन अपॉइंटमेंट्स" नाम का मॉड्यूल इंस्टॉल न किया हो.


अप्रूवल

फ़िल्टर

नए फ़िल्टर जोड़ गए हैं. आप 'ग्रुप बाई' फ़िल्टर लगाकर जानकारी को अलग-अलग कैटगरी में बांट कर देख सकते हैं.


बारकोड

बैच लाइन को ग्रुप करें और 'प्रॉडक्ट जोड़ें' सुविधा को बंद करें

अब एक ही प्रॉडक्ट के अलग-अलग बैच को एक साथ देखा जा सकेगा. साथ ही, प्रॉडक्ट पिक करते समय गलत प्रॉडक्ट नहीं डाल पाएंगे.


डैशबोर्ड

विज़िबिलिटी

अब आप अपने डैशबोर्ड को दूसरों को दिखाने के लिए 'पब्लिश' कर सकते हैं या फिर उसे सिर्फ़ अपने लिए ही 'प्राइवेट' रख सकते हैं.


डिस्कस

पर्सिस्टन्ट कंपोज़र

अब चैटर में मैसेज लिखते समय, अगर आप बड़े मैसेज बॉक्स से छोटे पर जाते हैं या इंटरनेट चला जाता है, या गलती से बंद कर देते हैं, तो भी आपका लिखा हुआ मैसेज डिलीट नहीं होगा.

प्राइवेट या शेयर किया गया कैन्ड रिस्पॉन्स

अब आप Odoo के 'डिस्कस' ऐप में पहले से लिखे हुए छोटे मैसेज (कैनड रिस्पांस) बना सकते हैं. आप चुन सकते हैं कि ये मैसेज सिर्फ़ आपके लिए हों या आपकी टीम के साथ भी शेयर किए जा सकें.


ईमेल मार्केटिंग

वैकल्पिक संपर्क नाम बांटने की सुविधा

अब आप अपने ग्राहकों के नाम (जो ईमेल लिस्ट में हैं) को 'पहला नाम' और 'आखिरी नाम' में अलग-अलग कर सकते हैं.

प्राप्तकर्ताओं के क्लिक

अब आप यह देख सकते हैं कि आपने जो ईमेल भेजे थे, उनमें से किन लोगों ने उन ईमेल के अंदर दिए गए लिंक्स पर क्लिक किया.

एक ही वेब पर ले जाने लिंक को ट्रैक करना

अब आप अपनी वेबसाइट या ईमेल में एक ही वेब पते पर जाने वाले अलग-अलग लिंक को ट्रैक कर सकते हैं. इससे आपको पता चलेगा कि किस लिंक पर सबसे ज़्यादा क्लिक आ रहे हैं, ताकि आप समझ सकें कि कौन सा लिंक सबसे अच्छा काम कर रहा है.


एम्प्लॉयज़

स्किल

अब स्किल लाइब्रेरी में जानकारी और उसे इस्तेमाल करने का तरीका बेहतर हो गया है.


इवेंट

विज़िबिलिटी

किसी भी इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करने के तीन विकल्प हैं: सिर्फ़ लॉग-इन किए हुए या जिनके पास लिंक है या हर कोई रजिस्टर कर सकता है.


एक्सपेंस

अगली पेस्लिप में सुधार वाली रिपोर्ट

Odoo में अब 'एक्सपेंस' और 'सैलरी' वाले सिस्टम एक-दूसरे के साथ बेहतर काम करते हैं. जब आप सैलरी में किसी कर्मचारी के खर्च का पैसा डालते हैं, तो Odoo अपने-आप ही उस खर्च का बिल बना देता है, उसे रिकॉर्ड कर लेता है और तुरंत हिसाब भी मिला देता है, जिससे वह बिल 'भुगतान किया गया' मान लिया जाता है. साथ ही, अब आप अधूरी या रद्द की गई सैलरी स्लिप से खर्चों की रिपोर्ट को हटा भी सकते हैं.


फ़ील्ड सर्विस

प्रॉडक्ट को पिक अप करने का फ़ीचर

अब आप एक 'स्मार्ट बटन' पर क्लिक करके देख सकते हैं कि फील्ड में सर्विस के काम के लिए आपको कौन-कौन सा सामान उठाना है.

जगह के हिसाब से प्लानिंग

अब आप अपने फ़ील्ड में सर्विस के कामों को उनके पते के हिसाब से एक साथ देख सकते हैं. इससे आप यह योजना बना पाएंगे कि एक ही जगह के आस-पास के कामों को एक साथ कैसे करें, ताकि आने-जाने में कम समय और मेहनत लगे.


फ़्लीट

कॉन्ट्रैक्ट के लिए बेहतर यूज़र एक्सपीरिएंस

अब 'कॉन्ट्रैक्ट' वाले सेक्शन का इस्तेमाल करना पहले से आसान हो गया है. साथ ही, वाहन को मैनेज करने वाले सिस्टम में उनकी 'स्टेज' बदलने के तरीके को बेहतर बनाया गया है.


इन्वेंट्री

एडवांस में ही बैकऑर्डर बनाएं

अब आप किसी ग्राहक के सामान को गोदाम से निकालने से पहले उसे दो हिस्सों में बांट सकते हैं. इससे आप उस ऑर्डर का सामान दो अलग-अलग जगहों पर या दो अलग-अलग तारीखों पर डिलीवर कर पाएंगे.

क्रॉस-कंपनी लॉट/सीरियल

अब आप किसी भी सामान के लॉट नंबर और सीरियल नंबर को अपनी कंपनी के सारे हिस्सों (अलग-अलग कंपनियों) में पूरी तरह से ट्रैक कर सकते हैं. जब आप अपनी एक कंपनी से दूसरी कंपनी में सामान भेजते हैं, तब भी उसके लॉट और सीरियल नंबर की जानकारी बनी रहती है.

पुल टू पुश रुल और फ्लेक्सिबल रूट

Odoo में अब इन्वेंट्री को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर के नियम तब ही लागू होंगे जब ट्रांसफर असल में पूरा हो जाएगा. क्योंकि अब ट्रांसफर पहले से बनते नहीं, बल्कि जब ज़रूरत होती है तभी बनते हैं, इससे काम में ज़्यादा लचीलापन आ गया है. अब आपको उन ट्रांसफरों की लिस्ट नहीं दिखेगी जो किसी और ट्रांसफर के पूरे होने का इंतज़ार कर रहे हैं, जिससे स्क्रीन साफ रहेगी. इन बदलावों के हिसाब से, इन्वेंट्री भेजने के सभी पुराने मल्टी-स्टेप रास्तों को भी नया रूप दिया गया है.

डिलीवरी की ट्रैकिंग

कुछ सामान ऐसे होते हैं जिनकी पूरी जानकारी उनके आने पर तुरंत दर्ज नहीं की जाती, लेकिन बाद में ट्रैक की जाती है. अब ऐसे सामान को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के दौरान, उन्हें "बिना ट्रैक किए गए" सामान की तरह दिखाया जाएगा. इससे ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा, क्योंकि हर एक सामान का नंबर उस समय डालना ज़रूरी नहीं होगा.

उपयोगकर्ता के अधिकार: इन्वेंट्री एडजस्टमेंट

अब उपयोगकर्ता इन्वेंट्री में बदलाव कर सकते हैं, ताकि स्टॉक का रिकॉर्ड सही रहे.

खाली जगहें देखें

अब आप अपने गोदाम की लिस्ट में यह आसानी से देख सकते हैं कि कौन सी जगहें खाली पड़ी हैं जहां अभी कोई सामान नहीं है.


नॉलेज

एक्सालिड्रा बोर्ड

अब आप Odoo के 'नॉलेज' वाले सेक्शन में सीधे एक्सालिड्रा के ड्राइंग बोर्ड डाल सकते हैं. इससे लिखी हुई जानकारी को चित्रों के साथ समझाना और भी आसान हो जाएगा.

शेयर किए गए आर्टिकल

Odoo में जब आप अपने बनाए गए किसी लेख का लिंक किसी को भेजते हैं, तो अब उस लिंक को खोलने पर उन्हें साइड में दूसरा लेख ढूंढने वाला पैनल नहीं दिखेगा. इससे वे सिर्फ उस लेख पर ध्यान दे पाएंगे जो आपने शेयर किया है.


लाइव चैट

डिस्कस और कमांड पैलेट के लिए शार्टकट्स

अब आप Odoo के 'डिस्कस' ऐप या कमांड पैलेट से सीधे लाइव चैट चैनल में शामिल हो सकते हैं या उससे बाहर निकल सकते हैं.


मैन्युफ़ैक्चरिंग

अलग-अलग एमआरपी स्कोप के लिए प्रॉडक्ट कैटलॉग

Odoo में अब आपके सभी प्रॉडक्ट का मौजूदा कैटलॉग को मैन्युफ़ैक्चरिंग से जुड़ी कई जगहों से जोड़ दिया गया है. इसका मतलब है कि अब आप जब भी कोई सामान बनाने की विधि (BoM) बनाएंगे या नया सामान बनाने का ऑर्डर देंगे या किसी सामान को ठीक करने का ऑर्डर देंगे, तो आप सीधे अपने प्रॉडक्ट कैटलॉग से ज़रूरी सामान और बनने वाले साइड प्रॉडक्ट को चुन पाएंगे. इससे सारा डेटा आपस में जुड़ा रहेगा और काम आसान हो जाएगा.

पेरोल

ऑटोमैटिक लोकलाइज़ेशन इंस्टॉलेशन

जब आप Odoo सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करते हैं, तो अगर आपके देश (जैसे भारत) के लिए कोई खास सेटिंग उपलब्ध होगी, तो वह अपने आप इंस्टॉल हो जाएगी.

सैलरी कॉन्फ़िगरेटर: बाइसाइकिल कैटगरी

Odoo के 'फ्लीट' (गाड़ियों का हिसाब) सिस्टम में अब साइकिलों को भी शामिल कर लिया गया है और जब आप कर्मचारियों की सैलरी सेट करेंगे, तो साइकिल से जुड़े फायदे या भत्ते अलग-अलग कैटेगरी में दिखेंगे.


प्लानिंग

उपलब्धता पर विचार करें

अब Odoo में, जब आप कर्मचारियों के लिए बार-बार आने वाली शिफ्ट बनाते हैं, तो सिस्टम अपने आप देख लेगा कि कौन सा कर्मचारी किस दिन उपलब्ध नहीं है और उस दिन उसे शिफ्ट नहीं देगा.


पॉइंट ऑफ़ सेल

क्यूआर कोड पेमेंट

अब ग्राहक सीधे अपने मोबाइल बैंकिंग ऐप से कर सकते हैं.

रेस्टोरेंट: पहले से बने इंटरनल नोट

अब आप Odoo में अपने ऑर्डर में जल्दी से कुछ खास तरह के नोट्स (जैसे "नो ड्रेसिंग" या "इमरजेंसी") जोड़ सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक बटन क्लिक करना होगा, बार-बार टाइप नहीं करना पड़ेगा.


प्रोजेक्ट

डेडलाइन का ध्यान रखें

गैंट चार्ट का इस्तेमाल करके जब आप कई कामों को एक साथ शेड्यूल करेंगे, तो सिस्टम अपने आप हर काम की आखिरी तारीख यानी डेडलाइन का ध्यान रखेगा. इससे काम सही समय पर पूरे हो पाएंगे.

गैंट व्यू में डेडलाइन दिखाएं

अब Odoo में, जब आप किसी प्रोजेक्ट के कामों को गैंट चार्ट पर देखेंगे, तो आपको उस पूरे प्रोजेक्ट के शुरू होने और खत्म होने की तारीख भी एक ही बार में दिख जाएगी.


परचेज

परचेज़ एग्रीमेंट के लिए नया टाइप

Odoo में एक नए तरह का परचेज़ एग्रीमेंट जोड़ा गया है. इससे आप अब आसानी से उन चीज़ों के लिए कोटेशन पूछ सकते हैं जिनकी आपको एक निश्चित मात्रा में ज़रूरत है.

ट्रैक किए गए प्रॉडक्ट: लॉट नंबर जनरेट करें

ट्रैक किए जा रहे प्रॉडक्ट को लेते समय लॉट नंबर जनरेट करें.


रिक्रूटमेंट

डुप्लीकेट ऐप्लिकेशन मैनेजमेंट

वेबसाइट पर अब अगर कोई एक ही नौकरी के लिए बार-बार अप्लाई करता है, तो रिक्रूटर्स को उसके सभी डुप्लिकेट आवेदन एक साथ दिखेंगे. अब वे उन सभी डुप्लिकेट आवेदनों को एक ही बार में 'रिजेक्ट' कर पाएंगे.

ढेर सारे ईमेल टेंप्लेट

जब आप कई लोगों को एक साथ ईमेल भेजेंगे जिन्होंने नौकरी के लिए अप्लाई किया है, तो आप पहले से बने हुए ईमेल टेम्प्लेट का इस्तेमाल कर पाएंगे. इससे आपका समय बचेगा और मैसेज भी एक जैसा जाएगा.

ऑफ़र को अस्वीकार करें

अब सैलरी कॉन्फिगरेटर में आपको एक बटन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप अपने रिक्रूटर से सैलरी के बारे में बात कर सकते हैं. साथ ही, भर्ती (रिक्रूटमेंट) वाले हिस्से में आप किसी भी नौकरी के ऑफर को 'रिजेक्ट' करते समय उसकी वजह भी बता पाएंगे.


रेफ़रल

रेफ़र किए गए ऐसे ऐप्लिकेशन के लिए फ़िल्टर जिसकी जानकारी नहीं दी गई

नए फ़िल्टर से उन लोगों की लिस्ट आसानी से देख पाएंगे जिन्हें नौकरी के उम्मीदवार ने रेफरी के रूप में दिया था, लेकिन उन्होंने जानकारी देने से मना कर दिया.


सेल्स

ईमेल टेंप्लेट के लिए प्रॉडक्ट डॉक्यूमेंट

Odoo में अब "कोटेशन भेजने" और "ऑर्डर पक्का करने" वाले ईमेल में एक खास जानकारी जोड़ी गई है. इस जानकारी में यह बताया जाएगा कि ग्राहक अपने खरीदे गए सामान से जुड़े दस्तावेज़ सीधे कंपनी के पोर्टल पर देख सकते हैं.

कोटेशन टेम्प्लेट का क्रम

अब आप अपने कोटेशन के बने-बनाए टेम्प्लेट को अपनी ज़रूरत के हिसाब से उन्हें ऊपर करके रख सकते हैं.


साइन

ऑप्शनल रिमाइंडर

अब आप अपने हस्ताक्षर वाले रिमाइंडर (ईमेल जो लोगों को याद दिलाते हैं कि उन्हें कुछ साइन करना है) को कंट्रोल कर सकते हैं. आप उन्हें एक क्लिक में बंद भी कर सकते हैं.


सोशल मार्केटिंग

सिर्फ़ इमेज वाले पोस्ट

अब आप सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट डाल सकते हैं जिनमें सिर्फ़ एक फोटो हो और कोई लिखा हुआ मैसेज न हो.


स्प्रेडशीट

ऑटोमैटिक एक्सपेंशन

मल्टी-सेल फॉर्मूले अगर एक से ज़्यादा जवाब देते हैं, तो उन्हें दिखाने के लिए अपने आप ही नई लाइनें या कॉलम बना देंगे. आपको मैन्युअल रूप से जगह नहीं बनानी पड़ेगी.

सेल पर कमेंट और टैग्स

अब आप किसी भी सेल पर अपने नोट्स डाल सकते हैं और किसी दूसरे व्यक्ति को टैग भी कर सकते हैं.

चेकबॉक्स और ड्रॉपडाउन

आप चेकबॉक्स और ड्रॉपडाउन लिस्ट भी डाल सकते हैं.

डेटा टेबल

अब डेटा टेबल की सुविधा है, जिनसे आप अपनी जानकारी को बहुत जल्दी से क्रम में लगा सकते हैं, उसे सुंदर बना सकते हैं, और फ़िल्टर करके देख सकते हैं. साथ ही, आप इन टेबल में सीधे नई जानकारी भी जोड़ पाएंगे.

बेहतर गेज चार्ट

Odoo में अब गेज चार्ट को और बेहतर बनाया गया है. अब वे देखने में और ज़्यादा अच्छे और समझने में आसान हो गए हैं.

ग्रुप को इंपोर्ट या एक्सपोर्ट करना

Odoo में अब जब आप किसी जानकारी को बाहर से इंपोर्ट करते हैं या एक्सपोर्ट करते हैं, तो उसमें जो भी 'ग्रुप' बने होंगे, उनकी जानकारी भी साथ में ही आएगी या जाएगी.

नया फ़ॉर्मूला: INDIRECT

'INDIRECT' फ़ॉर्मूला ऐसा है कि आप इसे किसी सेल का पता सीधे देने के बजाय, उस पते को टेक्स्ट के रूप में दे सकते हैं। फिर यह फ़ॉर्मूला उस टेक्स्ट पते पर लिखी जानकारी को आपको दिखाएगा.

पार्शियल VLOOKUP

VLOOKUP फ़ॉर्मूला में आंशिक मिलान का मतलब है कि यह स्प्रेडशीट में डेटा ढूंढ सकता है जो पूरी तरह से सटीक न हो, बल्कि खोजे गए शब्द से कुछ हद तक मिलता-जुलता हो.

पिवट में सुधार

अब आप ODOO.PIVOT.TABLE. में 'मेजर्स' और 'डायमेंशन' को अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदल सकते हैं या नए जोड़ सकते हैं.

स्कैटर चार्ट

स्कैटर चार्ट जोड़े गए हैं.

टेबल ऑटोफ़िल

स्प्रेडशीट में अब अगर आप किसी नए कॉलम की पहली लाइन में कोई फॉर्मूला लिखते हैं, तो वह फॉर्मूला अपने आप पूरे कॉलम में नीचे तक भर जाएगा. आपको उसे बार-बार कॉपी-पेस्ट नहीं करना पड़ेगा.

वर्शन का इतिहास: रिस्टोर

वर्शन के इतिहास पैनल से किसी पुराने वर्शन को रिस्टोर किया जा सकता है.


स्टूडियो

'एडिट करें' बटन

अब आप फ़ॉर्म पर दिखने वाले बटनों के नाम बदल सकते हैं. साथ ही, आप उन बटनों को प्राइमरी या सेकेंडरी बटन के रूप में हाइलाइट भी कर सकते हैं, ताकि तुरंत पता चले कि कौन सा बटन ज़्यादा ज़रूरी है.


सब्सक्रिप्शन

ऑटोमैटिक फ्यूचर पेमेंट

जब ग्राहक अपनी किसी सदस्यता के बिल का भुगतान ऐसे तरीके से करते हैं जिसे सेव किया जा सकता है, तो उन्हें एक विकल्प दिखेगा. अगर वे उस बॉक्स पर टिक कर देते हैं, तो भविष्य के सभी बिल अपने आप उनके उसी तरीके से कटते रहेंगे.

ई-कॉमर्स के लिए बार-बार लिए जाने वाले प्लान

ग्राहक आपकी ऑनलाइन दुकान में किसी भी प्रॉडक्ट या सर्विस वाले पेज पर ही मासिक या सालाना जैसे 'सदस्यता प्लान' को चुन सकते हैं.


सर्वे

जल्दी जवाब देने पर इनाम

"जल्दी जवाब देने पर इनाम" वाला जो विकल्प है, उसे और बेहतर बना दिया गया है.

ऐक्सेस पर प्रतिबंध

आप कुछ खास सर्वे (संवेदनशील जानकारी वाले) को सिर्फ़ गिने-चुने लोगों तक ही सीमित कर सकते हैं. साथ ही, अब आप एक ही सर्वे को संभालने के लिए एक से ज़्यादा लोगों को चुन सकते हैं और यह 'प्रतिबंधित' नाम का विकल्प होगा.

सवालों के लिए स्केलिंग

आप अपने सर्वे में एक नए तरह का सवाल पूछ सकते हैं जिसे 'स्केल' कहते हैं. इसमें लोग किसी चीज़ को नंबरों में या 'बहुत अच्छा' से 'बहुत खराब' जैसे विकल्पों में रेट कर सकते हैं.


टाइम ऑफ़

रिपोर्टिंग में बिताया गया समय

रिपोर्ट में समय के बारे में जानकारी मिलती है. वे अब दिनों के साथ-साथ घंटों में भी दिखेंगी.

चेतावनी संदेश

कर्मचारियों की छुट्टी के दिन खत्म होने वाले होते हैं, तो उन्हें जो चेतावनी मिलती है. इस चेतावनी की सुविधा को बेहतर किया गया है.


वेबसाइट

आकृति के एनिमेशन की गति

अब आप अपनी वेबसाइट या डैशबोर्ड के पीछे चलने वाले अलग-अलग डिज़ाइन की चलने की गति को अपनी मर्ज़ी से कम या ज़्यादा कर सकते हैं.

टाइटल - इमेज बिल्डिंग ब्लॉक

अब वेबसाइट बनाने के लिए एक नया टूल बिल्डिंग ब्लॉक आया है जिसका नाम है "टाइटल - इमेज". यह पुराने "पिक्चर" नाम के टूल की जगह लेगा.