Skip to Content
मेन्यू

Odoo 16.1

रिलीज़ नोट

इसे अभी आज़माएं

यह वर्शन सिर्फ़ Odoo ऑनलाइन पर ही उपलब्ध है (देखें इसके साथ काम करने वाले वर्शन ).

सामान्य

स्पेल चेक को बंद करें

जब टेक्स्ट लिखने वाला बॉक्स चुना न हो, तो ब्राउज़र की स्पेलिंग जांच करने की सुविधा उसे अनदेखा कर देती है.

ईमेल उपनाम के लिए फ़ीडबैक

ईमेल एलियास (यानी, आपके ईमेल पते के अतिरिक्त नाम) की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी या राय प्राप्त करें.

कानबान हेडर फ्रीज़ करें

कानबान कॉलम के नाम स्क्रॉल करने पर भी हमेशा दिखते रहेंगे.

लिस्ट हेडर फ्रीज़ करें

लिस्ट व्यू में कॉलम के नाम स्क्रॉल करने पर भी हमेशा दिखते रहेंगे.

कानबान: तेजी से रिकॉर्ड बनाने की सुविधा

कानबान में, टैग या असाइनमेंट के हिसाब से ग्रुप किए गए व्यू में, अब कॉलम में सीधे नए रिकॉर्ड तेज़ी से बन सकते हैं.

नया बटन

अब "बनाएं" बटन का नाम बदलकर "नया" कर दिया गया है, ताकि इसका मकसद साफ हो.

Odoo PWA

अब आप Odoo को एक 'प्रोग्रेसिव वेब ऐप' (PWA) के तौर पर अपने डिवाइस पर इंस्टॉल कर सकते हैं. इसे इंस्टॉल करने से किसी भी डिवाइस पर Odoo को तुरंत ऐक्सेस करना आसान हो जाएगा.

रेंज सेलेक्शन शॉर्टकट

लिस्ट व्यू में, शिफ्ट की और माउस क्लिक या ऊपर और नीचे के तीर वाले बटन का इस्तेमाल करके कई आइटम एक साथ चुन या अचयनित कर सकते हैं.

सभी रिकॉर्ड को हटाएं

कंट्रोल पैनल से लिस्ट के सारे चुने हुए रिकॉर्ड्स को एक साथ हटा दें.

व्यू और ऐक्शन एडिटिंग

अब जब आप 'डिबग मेन्यू' से किसी 'व्यू' को एडिट करते हैं, तो वह एक छोटी पॉप-अप विंडो के बजाय मुख्य स्क्रीन पर खुलेगा. इस बदलाव से फायदा यह होगा कि आपको एडिटिंग के बाद पेज को रीफ्रेश करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, जिससे काम और तेज़ हो जाएगा.


अकाउंटिंग

बिल के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस

वेंडर बिल की लाइनों पर अब टैक्स और खाते का अनुमान लगाने की एआई सुविधा हमेशा चालू रहेगी. प्रॉडक्ट का अनुमान लगाने की सुविधा को सेटिंग्स में जाकर चालू किया जा सकता है.

मैन्युअल मैचिंग: पार्टनर क्रिएशन

मैन्युअल मैचिंग करते समय अब पार्टनर बनाने की प्रक्रिया को बेहतर कर दिया गया है. इसमें पार्टनर का नाम और उनका वैट नंबर दोनों अपने-आप पहले से भर जाएंगे, जिससे काम आसान हो जाएगा.

SEPA गैर-लैटिन अक्षर

SEPA अब सिर्फ़ लैटिन नहीं, बल्कि सभी यूरोपीय भाषाओं के अक्षर समझेगा.

इनवॉइस अपलोड करना आसान

अब अकाउंटिंग और डॉक्यूमेंट्स, दोनों जगहों पर इनवॉइस अपलोड करने की प्रक्रिया को एक जैसा कर दिया गया है. आप ड्राफ्ट क्रेडिट नोट्स को सीधे इनवॉइस में बदल सकते हैं. इसके अलावा, Factur-X डॉक्यूमेंट्स अब अपने डेटा से खुद ही यह पता लगा लेंगे कि वे इनवॉइस हैं या क्रेडिट नोट.


अकाउंटिंग - लोकलाइज़ेशन

अर्जेंटीना

चेक मैनेजमेंट को लागू किया गया है.

कज़ाकिस्तान

अकाउंटिंग में बेस को जोड़ा गया है, जो स्थानीय नियमों और करों के हिसाब से काम करता है. इसमें खातों की एक सूची, विभिन्न तरह के टैक्स, कंपनी की वित्तीय स्थिति, टैक्स रिपोर्ट, बैलेंस शीट, और कंपनी के मुनाफ़े और नुकसान का विवरण शामिल है.

फिलीपींस

खातों की सूची और टैक्स को अपडेट किया गया है.

कोलम्बिया

फ़ाइनेंशियल रिपोर्ट और टैक्स को अपडेट किया गया है.

केन्या

अब विदहोल्डिंग टैक्स और पीओएस के लिए डिफ़ॉल्ट खाते मिलेंगे. स्टॉक की कीमत तय कर दी गई है. इन्वेंट्री वैल्यूएशन को भी कॉन्फ़िगर किया गया है.

लिथुनिया

अपना स्टैंडर्ड अकाउंटिंग डेटा फ़ाइल (SAF-T) प्रॉड्यूस करें.

मलेशिया

खातों की सूची और टैक्स में सुधार किया गया.

पेरू

बैलेंस शीट और लाभ-हानि रिपोर्ट को जोड़ा गया है.

रोमानिया

बैलेंस शीट और लाभ-हानि रिपोर्ट को जोड़ा गया है.

सर्बिया

खाते और रिपोर्ट दूसरी भाषाओं में भी मिलेंगे. 'Storno अकाउंटिंग' भी अब अपने-आप चालू हो गया है.

SYSCOHADA

देश के हिसाब से अकाउंटिंग सेटिंग्स को बेहतर बनाया गया है इसमें खातों की लिस्ट और फाइनेंसियल रिपोर्टों को ठीक किया गया है.

वेनेज़ुएला

वेनेजुएला के TIN पर वैट की जानकारी सही है या नहीं, यह अब अपने आप जांचा जाएगा.


Amazon कनेक्टर

ऑर्डर सिंक्रनाइज़ेशन

अब आप Amazon ऑर्डर को उसके Amazon रेफ़रंस नंबर का उपयोग करके मैन्युअल रूप से सिंक्रोनाइज़ कर सकते हैं.


अपॉइंटमेंट

मीटिंग को ऐप्लिकेंट/अवसरों से जोड़ें

अब लीड और ऐप्लिकेंट से भेजे गए मीटिंग के न्यौते, उन दस्तावेज़ों से लिंक की गई मीटिंग बनाते हैं.


अप्रूवल

अप्रूव करने वालों का क्रम

अगर अप्रूव करने वालों का क्रम तय है, तो मैनेजर को सबसे पहले अप्रूव करना होगा (अगर उसकी अप्रूवल ज़रूरी हो).


बारकोड

मैन्युअल तौर पर एंट्री

मैन्युअल तौर पर बारकोड डालने के लिए विकल्प दिए गए हैं.

साउंड और विज़ुअल इफ़ेक्ट

जब आप कोई बारकोड स्कैन करते हैं और वह सिस्टम द्वारा पहचाना नहीं जाता है या वह गलत होता है, तो एक आवाज़ सुनाई देगी. वहीं, जैसे ही बारकोड सही ढंग से पहचाना जाएगा, स्क्रीन फ्लैश करेगी.


सीआरएम

टैग्स: लीड से लेकर एक्टिविटी रिपोर्ट तक

लीड्स पर लगाए गए टैग अब एक्टिविटी रिपोर्ट में भी दिखेंगे.


दस्तावेज़

फ़्लीट इंटिग्रेशन

डॉक्यूमेंट ऐप्लिकेशन में एक ही जगह पर फ़्लीट से जुड़े सभी दस्तावेज़ों का मैनेजमेंट करने की सुविधा.


कर्मचारी

एचआर फ़ाइलों का ऐक्सेस लिंक

कर्मचारी को हटाते समय, उन्हें उनकी निजी फ़ाइलों का लिंक भेजा जाएगा.

प्राइवेट कार प्लेट

गाड़ियों को ढूंढने के लिए अब एक नया 'प्राइवेट कार नंबर प्लेट' वाला बॉक्स जोड़ दिया गया है.


इवेंट

प्राइसलिस्ट चुनने का तरीका दिखाएं

टिकट खरीदते समय ग्राहक अपनी पसंद की प्राइसलिस्ट चुन सकते हैं.

शामिल लोगों पर फ़िल्टर लगाकर खोजने की सुविधा

अब आप उन सवालों के जवाब के हिसाब से लोगों को फ़िल्टर कर सकते हैं, जो उन्होंने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दिए थे.

टिकट ऑर्डर

अब आप तय कर सकते हैं कि इवेंट के टिकट किस क्रम में दिखेंगे.


फ़्लीट

ऑर्डर की तारीख

गाड़ियों पर अब ऑर्डर की तारीख का फ़ील्ड जोड़ा गया है.


इन्वेंट्री

FIFO प्रॉडक्ट कास्ट

अब FIFO (जो सामान पहले आया, वो पहले बिका) वाले प्रॉडक्ट की लागत, बचे हुए सामान की औसत कीमत पर गिनी जाएगी.


नॉलेज

आर्टिकल-आइटम कन्वर्ज़न

आप आर्टिकल को आइटम में और आइटम को आर्टिकल में बदल सकते हैं.


मैन्युफ़ैक्चरिंग

कंपोनेंट्स डिमांड प्रोपेगेशन

अब अगर कोई सामान बनाने के ऑर्डर (मैन्युफ़ैक्चरिंग ऑर्डर) में किसी पुर्जे की ज़रूरत बदलती है, तो वह जानकारी सीधे सामान उठाने वालों तक पहुंच जाएगी, ताकि काम रुके नहीं.

वर्क सेंटर प्लानिंग: घंटे की गिनती

अब वर्क सेंटर की प्लानिंग व्यू में कुल काम का बोझ भी दिखेगा.


ऑनलाइन पेमेंट

करेंसी फ़िल्टर

करेंसी के हिसाब से पेमेंट प्रोवाइडर पर फ़िल्टर लागू करे.

फ़ीस करेंसी

पेमेंट फ़ीस तय करें और बताएं कि यह किस करेंसी में होगा, ताकि पेमेंट के समय उसे उसी करेंसी में बदलकर सही रकम सुनिश्चित की जा सके.

पेमेंट लिंक जनरेशन

पहले पेमेंट लिंक बनाने के लिए शायद कई कदम उठाने पड़ते थेय अब इसे आसान कर दिया गया है. आप बस एक बटन पर क्लिक करके पेमेंट लिंक बना सकते हैं और उसे कॉपी भी कर सकते हैं.

वायर ट्रांसफ़र: पेमेंट से जुड़े निर्देश

अब आप वायर ट्रांसफ़र के लिए पेमेंट की जानकारी (जैसे बैंक खाता नंबर) को फिर से बना सकते हैं, और यह जानकारी उन बैंक खातों के हिसाब से होगी जो अभी उपलब्ध हैं.


पेरोल

हस्ताक्षर के अनुरोध के लिए अपने-आप रद्द करने की सुविधा

अगर कोई कॉन्ट्रैक्ट रद्द हो जाता है या कोई उसे मना कर देता है, तो उस पर हस्ताक्षर करने के सारे अनुरोध अपने-आप खत्म हो जाएंगे.

फोर्स न्यू कार लिस्ट

सैलरी कॉन्फ़िगरटेर विज़ार्ड में "नई कार लिस्ट" वाला ऑप्शन तभी दिखेगा जब 'नई गाड़ी की मांग' वाली सेटिंग की कोई खास शर्त पूरी होगी.

कॉन्ट्रैक्ट पर फ़्यूल टाइप

कर्मचारी के कॉन्ट्रैक्ट पर फ़्यूल टाइप दिखाया जाएगा.

काम के दिन और इनपुट

बेहतर तरीके से कंट्रोल करने के लिए, पेस्लिप के वर्किंग टाइम में "हॉफ़ डे" लेबल जोड़ें.


प्लानिंग

शिफ़्ट को स्विच करने की सुविधा

आप अपनी शिफ्ट बदलने और अपने साथियों की ऐसी शिफ्ट लेने के लिए अनुरोध कर सकते हैं जो उन्हें नहीं चाहिए.


पॉइंट ऑफ़ सेल

शिफ़्ट को स्विच करने की सुविधा

आप अपनी शिफ्ट बदलने और अपने साथियों की ऐसी शिफ्ट लेने के लिए अनुरोध कर सकते हैं जो उन्हें नहीं चाहिए.

फ्रंटएंड डिलीवरी की तारीख

अब आप सीधे पीओएस से ही किसी भी ऑर्डर की डिलीवरी की तारीख बाद के लिए सेट कर सकते हैं, ताकि सामान बाद में भेजा जा सके.

रेस्क्यू सेशन की जानकारी

'रेस्क्यू सेशन' की जानकारी अब बेहतर हो गई है. जो सेशन अभी बचे हुए हैं, उन्हें डैशबोर्ड पर अलग से दिखाया जाएगा.

रिवॉर्ड ओरिजिन और अप्लाई किए गए कूपन

जब आप कोई इनाम या कूपन देखेंगे, तो एक छोटी सी विंडो खुलेगी जिसमें यह भी दिखेगा कि वह इनाम या कूपन कहां से आया है.

पेमेंट करने के तरीके के लिए इमेज

अब आप पेमेंट के किसी भी तरीके के साथ कोई भी तस्वीर या आइकॉन लगा सकते हैं.


रिक्रूटमेंट

अपॉइंटमेंट इंटिग्रेशन

आप 'अपॉइंटमेंट' से मीटिंग शेड्यूल कर सकते हैं और वह मीटिंग उस व्यक्ति की प्रोफाइल में दिखेगी।

Google Jobs के साथ इंटिग्रेशन

google.com पर इंडेक्स करें और नौकरियां ढूंढे.


सेल्स

एक साथ कई सारे कोटेशन रद्द करने की सुविधा

आप एक साथ कई कोटेशन को लिस्ट में से ही रद्द कर सकते हैं.

वायर ट्रांसफ़र: पेमेंट से जुड़े निर्देश

अब आप वायर ट्रांसफ़र के लिए पेमेंट की जानकारी (जैसे बैंक खाता नंबर) को फिर से बना सकते हैं, और यह जानकारी उन बैंक खातों के हिसाब से होगी जो अभी उपलब्ध हैं.


साइन करें

साइन किए हुए दस्तावेज़ के लिए टैग्स

साइन किए हुए दस्तावेज़ों के लिए टैग्स में बदलाव करें.

टैग मैनेजमेंट

नए कॉन्फ़िगरेशन मेन्यू से टैग्स को मैनेज करें.


स्प्रेडशीट

एडवांस टेक्स्ट फ़ॉर्मैटिंग

अब आप लिखी हुई चीज़ों को ऊपर-नीचे सेट कर सकते हैं और टेक्स्ट अपने आप जगह के हिसाब से अगली लाइन में आ जाएगा.

चार्ट कैटगरी

अब आप चार्ट में छोटी-छोटी कैटेगरियों या लेबल को एक साथ जोड़कर बड़ा ग्रुप बना सकते हैं, ताकि चार्ट समझने में आसान लगे.

HYPERLINK() फ़ंक्शन

अब सिस्टम में HYPERLINK() फ़ंक्शन काम करेगा, जिससे आप लिंक बना पाएंगे.

इमेज जोड़ने की सुविधा

स्प्रेडशीट में इमेज जोड़ी जा सकती है.

लिंक डालने के लिए शॉर्टकट जोड़ें

किसी सेल में लिंक डालने के लिए Ctrl+K दबाएं.

स्मार्ट चार्ट 2.0

अब सिस्टम अपने-आप टेबल को पहचान लेगा और उनके लेबल या डेटा को खुद ही सेट कर देगा.


सब्सक्रिप्शन

इनवॉइस के लिए डाउन पेमेंट

आप सब्सक्रिप्शन वाले ऑर्डर के लिए भी अब शुरुआत में कुछ पैसे का बिल (डाउन पेमेंट) बना सकते हैं.

कॉन्ट्रैक्ट के लिए पहली तारीख

अब सब्सक्रिप्शन में एक नया बॉक्स आ गया है जिसे 'कॉन्ट्रैक्ट की पहली तारीख' कहते हैं. यह बताएगा कि ग्राहक के साथ आपका कॉन्ट्रैक्ट असल में कब शुरू हुआ था, चाहे उसने कितनी भी बार अपनी सदस्यता रिन्यू करवाई हो.

'हेल्थ चेक' की जगह 'ऑटोमैटिक एक्शन'

अब आप सब्सक्रिप्शन की स्थिति (हेल्थ) को अपने-आप तय करने के लिए नियम बना सकते हैं, बजाय इसके कि हर सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए अलग से सेट करना पड़े.

रिन्यूअल और अपसेल: वैकल्पिक कोटेशन

जब ग्राहक अपनी पुरानी सेवा को फिर से लेना चाहे या कोई बेहतर सेवा खरीदना चाहे, तो आप उसे कई अलग-अलग कोटेशन दे सकते हैं.


सर्वे

डुप्लीकेट सवाल

अब आप किसी भी सवाल को सीधे कॉपी करके दोबारा बना सकते हैं, ताकि आपको उसे फिर से टाइप न करना पड़े.


टाइम ऑफ़

छुट्टी मिटाने पर सूचना

अगर किसी छुट्टी को मैनेजर ने पहले मंज़ूर कर दिया था और बाद में उसे हटा दिया जाता है, तो मैनेजर को इसकी खबर मिल जाएगी.


टाइमशीट्स

ग्रिड व्यू: ओवरटाइम

अब आप टाइमशीट के ग्रिड वाले पेज पर हर दिन का ओवरटाइम या कम काम किए गए घंटे देख सकते हैं.


वेबसाइट

इमेज को ड्रैग एंड ड्रॉप करना

अब जब आप किसी फोटो को खींचकर सीधे एडिटर में डालेंगे, तो वह फोटो अपने-आप सेव हो जाएगी और आप उसे बाद में भी एडिटर में इस्तेमाल कर पाएंगे.